scorecardresearch
 

शादी के दिन हुई बारिश, भीगते हुए दूल्हे को ये कह कर उड़ाने लगे मजाक, Video Viral

भारत में शादी के दिन बारिश होना शुभ माना जाता है. इसे कुदरत के आशीर्वाद के रूप में देखा जाता है, लेकिन इसके साथ एक अजीब देसी मान्यता भी जुड़ी हुई है-कहा जाता है कि अगर शादी वाले दिन बारिश हो जाए, तो हो सकता है कि दूल्हा या दुल्हन ने शादी से पहले ‘कड़ाही में खाना खा लिया’ हो.

Advertisement
X
शादी वाले दिन हुई बारिश पर वायरल हुआ देसी मिथक (Photo Credit: @morethancollabs)
शादी वाले दिन हुई बारिश पर वायरल हुआ देसी मिथक (Photo Credit: @morethancollabs)

भारत में शादी के दिन बारिश होना शुभ माना जाता है. इसे कुदरत के आशीर्वाद के रूप में देखा जाता है, लेकिन इसके साथ एक अजीब देसी मान्यता भी जुड़ी हुई है-कहा जाता है कि अगर शादी वाले दिन बारिश हो जाए, तो हो सकता है कि दूल्हा या दुल्हन ने शादी से पहले ‘कड़ाही में खाना खा लिया’ हो.

अब इसी देसी मिथक के इर्द-गिर्द एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.वीडियो में एक दूल्हा भारी बारिश के बीच अपनी शादी के वेन्यू में एंट्री लेता है, जबकि मेहमान एक कोने में बारिश से बचते हुए खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं. वीडियो पर लिखा गया है और खाओ कड़ाही में खाना. वहीं, POV में मजाकिया अंदाज में लिखा है-'कुछ नहीं, बस लड़के ने कड़ाही में खा लिया था.'

क्या है ‘कड़ाही में खाना’ वाली कहानी?

यह मजाकिया मान्यता है,जो पीढ़ियों से चलती आ रही है. कहा जाता है कि शादी से पहले अगर दूल्हा या दुल्हन ने लोहे की कड़ाही में खाना खा लिया हो, तो शादी वाले दिन बारिश जरूर होती है.

देखें वायरल वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by more. (@morethancollabs)

वीडियो 15 अप्रैल को शेयर किया गया था और अब तक इसे 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिए हैं.

Advertisement

एक यूज़र ने लिखा कि कड़ाही नहीं, शायद कुकर में खाया होगा, तभी इतनी तेज बारिश हो रही है!. दूसरे ने कहा कि लड़की ने भी तो खाया हो सकता है यार!

लोगों ने इस वीडियो से अपनी शादियों की यादें जोड़ते हुए हंसी-मजाक शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर यह देसी ह्यूमर एक बार फिर यह साबित करता है कि भारतीय यूज़र्स हर बात में मजा ढूंढ़ ही लेते हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement