scorecardresearch
 

Aquarium साफ नहीं करने पर गुस्साई पत्नी ने पति की पसंदीदा मछली को निकालकर किया फ्राई

पति के पालतू मछली के टैंक को साफ करने से इनकार करने पर पत्नी ने जो किया वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. गुस्से में पत्नी ने टैंक से अपने पति के सबसे प्यारे मछली को निकालकर डीप फ्राई कर दिया जिसे देख पति हतप्रद रह गया . यह वीडियो किस देश का है यह साफ नहीं हो पाया है.

Advertisement
X
पति के पसंदीदा मछली को किया फ्राई
पति के पसंदीदा मछली को किया फ्राई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति ने नहीं किया एक्वैरियम साफ तो पत्नी ने सिखाया सबक
  • पति के पसंदीदा मछली को निकालकर कर दिया फ्राई

पति के पालतू मछली के टैंक को साफ करने से इनकार करने पर पत्नी ने जो किया वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. गुस्से में पत्नी ने टैंक से अपने पति के सबसे प्यारे मछली को निकालकर डीप फ्राई कर दिया जिसे देख पति हतप्रद रह गया. यह वीडियो किस देश का है यह साफ नहीं हो पाया है.

दरअसल मिया कुर्नियावान नाम की महिला अपने पति से कई दिनों से मछली के कांच के एक्वैरियम को साफ करने के लिए कह रही थी लेकिन उसका पति उसे साफ करने को तैयार नहीं था. उस एक्वैरियम में दुनिया की सबसे महंगी चमकदार मछली भी थी जिसको महिला का पति बेहद प्यार करता था.

पति को सबक सिखाने के लिए महिला ने उस मछली को बाहर निकाला और उसे तेल में डालकर डीप फ्राई कर दिया और इसका पूरा वीडियो भी बना लिया. महिला ने वीडियो को अपने टिकटॉक पर शेयर कर दिया जिसके बाद अब तक इसे करीब 40 लाख बार देखा जा चुका है.

महिला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरे पति बार बार कहने के बाद भी एक्वेरियम को साफ करने का वादा कर उसे टालते रहे. हालांकि महिला ने मछली को फ्राई करने का कारण उसका बीमार होना बताया है. ऐसी ही एक घटना हाल ही में इंडोनेशिया में हुई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement