नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी- ये तीन नाम ऐसे हैं जो करीब हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. देशभर की निगाहें इन तीन नेताओं पर टिकी रहती हैं. इन हस्तियों के बारे में बहुत कुछ पता है तो कुद ऐसी बातें भी हैं जिन्हें लोग जानना चाहते हैं. सिग्नेचर एक्सपर्ट और लोगो डिजाइनर मानकलाल अग्रवाल इन तीनों के दस्तखत और स्वभाव के बारे में बता रहे हैं.
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के दस्तखत से पता चलता है कि वो बेहद भावुक इंसान हैं. किसी गलती के लिए वो खुद को भी माफ नहीं कर सकते हैं. केजरीवाल को इम्प्रेस करना भी बेहद कठिन है. लेकिन, उनकी कमजोरी यह है कि वो आधी-अधूरी तैयारी के साथ ही कुछ करना शुरू कर देते हैं और इस वजह से काम को बीच में ही छोड़ना पड़ता है.
बीजेपी के पीएम कैंडिडेट और गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी का दस्तखत बताता है कि वो आत्मविश्वास से लबरेज हैं और उन्हें काफी जानकारी है. वह कोई भी काम पूरी तैयारी के साथ करते हैं लेकिन अगर कोई उनकी बेइज्जती करता है तो वो इसे भूलते नहीं हैं. उनमें नेतृत्व का गुण कूट-कूट कर भरा है.
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के दस्तखत के मुताबिक वो एक मेहनती इंसान हैं और कोई भी काम बेहतर प्लानिंग के साथ करते हैं. लेकिन उनकी कमजोरी यह है कि किसी काम में कुछ दिक्कत आई तो राहुल उसे बीच में छोड़ देते हैं.