कर्नाटक के दावणगेरे में मंगलवार को चुनावी रैली के दौरान बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और आलाकमान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी जनता से झूठे वादे करती है और झूठ बोलती है. मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पहले लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम करती थी, लेकिन अब वह मिर्ची झोंकने का काम कर रही है.' इतना ही नहीं मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कोख में अगर कुछ पलता है तो वह भ्रष्टाचार है.
इससे पहले चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने गरीबी, भ्रष्टाचार, महंगाई, तेलंगाना समेत सभी मुद्दों पर सत्ताधारी यूपीए सरकार को घेरा. उन्होंने कर्नाटक की जनता से अपील की कि वह लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलवाए. मोदी ने कहा, 'मैं यहां आया आप सभी का प्यार मिला. अब मुझे कर्नाटक से कमल चाहिए. मैं वादा करता हूं कि उस कमल पर लक्ष्मी का वास करवाउंगा.'
कांग्रेस के पास लोगों को मरहम लगाने का वक्त नहीं
अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए मोदी ने कहा 'दो दिन पहले कांग्रेस के महानुभाव कर्नाटक आए थे. कांग्रेस अध्यक्षा भी दक्षिण में थीं. मैं हैरान हूं कि मैडम सोनिया और राहुल जी दक्षिण में तो आ रहे हैं लेकिन नजदीक में ही आंध्र प्रदेश है वहां जाने के लिए समय नहीं है.'
मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के लोगों को घाव तो दिया, लेकिन पार्टी के पास इतना वक्त नहीं है कि वह लोगों से मिले और उनसे दो मीठे बोल बोले, लोगों के घाव पर मरहम लगाएं.
कांग्रेस को लोकतंत्र में विश्वास नहीं
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की बुनियाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र का नामोनिशान नहीं है. उनकी लोकतंत्र में आस्था नहीं है और वह लोकतंत्र का अर्थ सिर्फ सत्ता तक पहुंचने से जानती है. मोदी ने कहा, 'लोकतंत्र के चार दुश्मन होते हैं- वंशवाद-परिवारवाद, जातिवाद, सम्प्रदायवाद और अवसरवाद. कांग्रेस पार्टी के अंदर ये चारों चीजे मौजूद हैं. पार्टी लोकतंत्र विरोधी मानसिकता रखती है.
...जबसे नकली गांधी आए हैं
कांग्रेस नेताओं और गांधी परिवार पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता अक्सर कहते हैं कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं सोच है, लेकिन सच्चाई यह है कि ये मुट्ठीभर लोगों के लिए ऐशो-आराम की जगह बन गई है. उन्होंने कहा, 'जब महात्मा गांधी जिंदा थे तब यह सोच वाली पार्टी थी, लेकिन जबसे नकली गांधी आए हैं कांग्रेस पार्टी की सोच खत्म हो गई है. पार्टी खुद सोच में पड़ गई है.'
किसानों की हालत दयनीय
मोदी ने कहा कि कर्नाटक में किसानों की हालत दयनीय है. कर्नाटक के किसान गन्ने की खेती करते हैं, कपास की खेती करते हैं, लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिलता. मोदी ने कहा, 'एक समय था जब भारत को कॉटन इंडस्ट्री का मैनचेस्टर बोला जाता था, लेकिन सरकार ने रातों-रात कॉटन के एक्सपोर्ट पर ही रोक लगा दी.
मोदी का 'फाइव एफ फॉमूर्ला'
कॉटन इंडस्ट्री की हालत में सुधार के लिए मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कपास पैदा करने वाले किसान को ताकतवर नहीं बनया जा सकता है. उनहोंने एक फाइव एफ का फॉमूर्ला भी दिया. मोदी ने कहा, 'फाइव एफ यानी फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैब्रिक, फैब्रिक टू फैशन और फैशन टू फॉरेन के फॉर्मूले पर चल कर किसानों की हालत में सुधार लाया जा सकता है. इसके तहत जहां खेती होती है, वहीं कपड़े का निर्माण हो, कपड़ा फैशन बने और फिर इसे विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाए.’
'मेरा बंजारा परिवार से विशेष नाता है'
अपने भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी ने बंजारा परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका बंजारा लोगों से पारिवारिक संबंध है. मोदी ने कहा, 'बंजारा परिवारों में आज भी गुजराती भाषा के कई शब्द बोले जाते हैं, इस नाते मेरा आप सभी से विशेष नाता है.'
मोदी ने अपने पूर्व के भाषणों की तरह ही कांग्रेस की सोच पर भी जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा, 'भारत उनके लिए मधुमक्खी का छत्ता है, जबकि हमारी सोच है भारत हमारी माता है. कांग्रेस की सोच वंशवाद है, हमारी राष्ट्रवाद. कांग्रेस की सोच राजनीति है, हमारी राष्ट्रनीति. कांग्रेस की सोच है कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते, जबकि हमारी सोच है कि पैसे खेत-खलिहान में किसानों की मेहनत से उगते हैं.' मोदी ने कहा कि देश अब कांग्रेस की सोच को समझ गया है.
महिला सभाओं में चिंता का दिखावा
मोदी ने कहा कि कांग्रेस महिला सभा का आयोजन कर महिलाओं की चिंता का दिखावा करती है. अगर पार्टी को सच में महिलाओं की चिंता है तो उसे महंगाई कम करनी चाहिए ताकि मां और बहनों की परेशानी कम हो. उन्होंने कहा, 'सच तो यह है कि पार्टी भ्रष्टाचार से भरी हुई है. अकेले राजस्थान में उनके कई मंत्री जेल में हैं. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है.' उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों को गुमराह कर रही है कि बीजेपी संसद चलने नहीं देती. यह सरासर झूठ है. मोदी ने कहा, 'मंत्रीपरिषद के लोग सदन में हंगामा करते हैं और आरोप हम पर लगता है. कांग्रेस पार्टी पहले आंखों में धूल झोंकती थी, जबकि अब मिर्ची झोंक रही है.'
अटल बिहारी वाजपेयी की चर्चा
रैली में अपने भाषण के दौरान मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की चर्चा करते हुए कहा, 'अटल जी ने नदियों को जोड़ने का सपना देखा था. इससे जहां बाढ़ आती है वह भी परेशानियों से मुक्त हो जाते हैं और जहां सूखा आता है उन्हें भी फायदा मिलता है. यह संभव है हमने गुजरात में कर के दिखाया है.'