scorecardresearch
 

बेटी ने April Fool पर किया ऐसा भद्दा मजाक, फूटकर रोई मां, घर से निकाला

कई बार लोग बिना सोचे समझे ऐसे भद्दे मजाक करते हैं कि अपने परिजनों की भावनाओं की धज्जियां उड़ा देते हैं. महिला ने रेडिट पर एक पोस्ट की मदद से बेटी से जुड़ा किस्सा बताया है जो हैरान करने वाला है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

चार दिनों से अपनी 21 साल की बीमार बेटी सूसन को अस्पताल में देखने जा रही एक महिला को एक ऐसा कॉल आया कि उसकी दुनिया तबाह हो गई. दरअसल, महिला को उसकी बेटी की रूममेट ने रोते हुए फोन करके बताया था कि सूसन की तबियत अचानक अधिक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई है. महिला फोन रखकर फूटकर रोने लगी.  

लेकिन सच कुछ और था. कई बार लोग बिना सोचे समझे ऐसे भद्दे मजाक करते हैं कि अपने परिजनों की भावनाओं की धज्जियां उड़ा देते हैं. महिला ने रेडिट पर एक पोस्ट की मदद से आगे का पूरा किस्सा बताया है जो हैरान करने वाला है.

'अप्रैल फूल' चिल्लाकर हंसने लगी बेटी

लगभग आधे घंटे ऐसी हालत में रहने के बाद महिला ने देखा कि उसकी बेटी अपनी रूममेट के साथ घर पर आकर 'अप्रैल फूल' चिल्लाकर हंस रही है. यानी उसकी मौत की खबर एक प्रैंक था. वो ठीक थी और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और वो ये बात अपनी मां को सरप्राइज की तरह बताना चाहती थी.

महिला ने बताया कि प्रैंक के खुलासे पर मुझे जितनी राहत मिली, उतना ही गुस्सा भी आया.महिला ने लिखा- मैं बुरी तरह उसपर चिल्लाई और उससे कहा कि दोबारा मेरे घर में वापस मत आना. मैंने उससे तुरंत घर की चाभियां भी ले लीं. मेरी बेटी मुझे समझाने लगी और मेरे गुस्से को देखकर वह आखिरकार फूटकर रो पड़ी. लेकिन मैं अभी उसे बिल्कुल माफ करने वाली नहीं हूं.

Advertisement

बंद किया बेटी की फोन उठाना

महिला ने कहा- मेरे लिए बेटी को इस गलती के लिए माफ करना मुश्किल है. ऐसे नहीं है कि मैं उससे कभी बात नहीं करूंगी लेकिन अभी बस मैं हद से ज्यादा आहत और नाराज हूं और अभी कुछ नहीं कहना चाहती. उन्होंने बताया कि बेटी अब हर दिन कॉल करके मुझे शांत करने की कोशिश करती है लेकिन मैं उसका फोन नहीं उठाती. 

इतने बड़े झटके के बाद संभलने की जरूरत

इसके अलावा परिवार भी इस मुद्दे को लेकर दो धड़ों में बंट गया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं ओवर रिएक्ट कर रही हूं तो कुछ कह रहे हैं कि बेटी ने बहुत गलत किया है. महिला ने कहा कि बेटी जब अस्पताल में थी तो उसे लोगों का सपोर्ट मिल रहा था लेकिन अब मुझे सपोर्ट की जरूरत है. वहीं मुद्दे को लेकर जब महिला ने रेडिट यूजर्स से राय मांगी को उनके जैसी मांओं ने हैरानी जताई कि कोई बेटी ऐसी हरकत कैसे कर सकती है. कई लोगों ने कहा कि इतने बड़े झटके के बाद मां को संभलने का समय दिया जाना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement