scorecardresearch
 

बेटी को बना दिया 'स्त्री-2' का सिरकटा... वीडियो में देखें कैसे किया ये कारनामा

एक शख्स ने अपनी बेटी को स्त्री-2 फिल्म के सिरकटा भूत बना दिया. सोशल मीडिया पर ये 'घोस्ट गर्ल' काफी वायरल हो रही है. आप भी देखें कैसे पिता ने बेटी को ट्रांसफॉर्म किया.

Advertisement
X
घोस्ट गर्ल का वायरल वीडियो (सोशल मीडिया ग्रैब )
घोस्ट गर्ल का वायरल वीडियो (सोशल मीडिया ग्रैब )

सोशल मीडिया पर कई तरह के अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी दिलचस्प होते हैं, जिन पर नजरें थम जाती है. पिता और उसकी बेटी का ऐसा ही एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पिता बच्ची को हॉलोविन फेस्ट के लिए तैयार कर रहा है. वीडियो का अंत देख आप हैरान हो जाएंगे. 

इंस्टाग्राम पर @justinflom नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. यूजर ने इसका कैप्शन -'दिस डैड विन्स हॉलोविन' दिया है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक पिता अपनी बेटी को सिरकटा भूत की तरह तैयार कर रहा है. जब वह बेटी को पूरी तरह से तैयार कर देता है, तो उसे देख कोई भी चौंक जाएगा. इसलिए पिता हॉलोविन फेस्ट में अपनी बेटी की जीत का दावा कर रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Justin Flom (@justinflom)

पिता ने बेटी को कैसे बना दिया सिरकटा भूत
बच्ची भी इस दौरान खूब मजे ले रही है. पापा और बेटी दोनों खुशी-खुशी हॉलोविन की तैयारी में लगे हुए हैं. वीडियो में पहले तो समझ नहीं आता है कि बच्ची के साथ शख्स क्या करने वाला है. वीडियो के अंत में जब वह पूरी तरह से तैयार हो जाती है, तब वह अमेजिंग दिखती है. इसके बाद आप दोबार वीडियो देखेंगे. 

Advertisement

वीडियो देख चौंक जाएंगे
क्योंकि बच्ची को उसके पिता इस तरीके से तैयार करते हैं कि देखकर लगता है बच्ची अपना कटा हुआ सिर थाली में लेकर चल रही है. अगर इस पूरे वीडियो को न देखकर सिर्फ इसका अंत किसी को दिखाया जाए, तो एक बार के लिए कोई भी चौंक सकता है. 

वीडियो का अंत है मजेदार 
यह क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में जब बच्ची दौड़ती है तो ऐसा लग रहा है कि एक सिरकटा भूत अपना सिर थाली में लेकर दौड़ रहा है. इस ट्रांसफॉर्मेशन में बच्ची काफी प्यारी लग रही है. इस वीडियो को एक बार देखने के बाद कोई भी इसे बार-बार देखना चाहेगा.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement