सोशल मीडिया पर एक घर में सिलेंडर से गैस लीक होने के बाद हुए ब्लास्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सिलेंडर से गैस निकलने के बाद घर से बाहर भाग जाती है, लेकिन जब कुछ देर वापस घर में आती है तो धमाका हो जाता है. हालांकि वीडियो में महिला सुरक्षित भागते हुए नजर आ रही है. हालांकि, अभी तक वीडियो की लोकेशन और आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद हर कोई इस वीडियो को शेयर कर रहा है. आप भी नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं कि ये घटना कितनी डरावनी है और वीडियो के आखिर में जो हुआ, उसे देखकर हर कोई हैरान है. अब आपको विस्तार से बताते हैं कि वीडियो में क्या है...
काफी भयावह है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सिलेंडर को गैस पाइप से साथ रसोई से बाहर खींचकर ला रही हैं. लेकिन, कुछ दूर सिलेंडर को खींचने के बाद महिला सिलेंडर को घर में छोड़कर ही बाहर भाग जाती है. इसके बाद साफ दिखाई दे रहा है कि सिलेंडर से जुड़ी गैस पाइप से तेजी से गैस निकल रही है. ये गैस कई मिनटों तक निकलती रहती है और कुछ देर बाद निकलना बंद हो जाती है.
ऐसा माना जा रहा है कि सिलेंडर में गैस खत्म होने की वजह से ऐसा हुआ है. जब सिलेंडर से गैस निकलना बंद हो जाती है तो उसके बाद एक गेट से वो महिला और दूसरे गेट से कई पुरुष घर में एंटर होता है. इसके बाद वो इस गैस सिलेंडर को चेक करने लगते हैं. इसके बाद जो होता है, वो वाकई डराने वाला है. घर में महिला और पुरुष के घुसने के कुछ सेकेंड्स बाद ही रसोई में आग लगती है और ये आग एक धमाके साथ पूरे घर में गुबार की तरह उठती है.
इसके बाद महिला वहां से भागती नजर आ रही है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ये घटना कितनी डरा देने वाली है. महिला सुरक्षित भागते हुए नजर आ रही है. माना जा रहा है कि खिड़कियां और कमरे के गेट खुले होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
अभी लोकेशन का पता नहीं चला है
हालांकि, अभी तक ये नहीं पता चला है कि वीडियो किस जगह का है और इस घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं. वायरल हो रहे वीडियो में जो डेट दिख रही है, वो 18 जून की है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ये वीडियो ज्यादा पुराना नहीं है. अभी ये खबर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर लिखी गई है और घटना की लोकेशन आदि की जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.