कहते हैं कि किसी के लिए में माता पिता के ऊपर कोई नहीं होता है. वे अपने बच्चे के लिए दुनिया से लड़ जाते हैं. लेकिन कुछ किस्से बुरी तरह हैरान करते हैं. ताजा मामला एक ऐसे कपल का है जिसने अपनी ही तीन माह की बच्ची से छुटकारा पाने के लिए जो किया वह हैरान करने वाला था.
एक शख्स ने नाम न जाहिर करते हुए रेडिट पर अपनी पत्नी और अपने इस अजीब फैसले के बारे में बताया तो लोग हैरान रह गए. उसने लिखा - मैं और मेरी पत्नी कैथरीन दोनों वर्कहोलिक हैं जो अपने काम को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं' लेकिन हमारी बेटी 'एलिजाबेथ' के होने से कैथरीन दुखी हो गई है'
सौभाग्य से, कैथरीन की मां हमारे साथ रहती है और हमारे काम में व्यस्त रहने के दौरान वेहमारी बेटी की देखभाल करती हैं' हालांकि, कैथरीन अपने बच्चे की ओर केवल तभी देखती थी जब उसे किसी चीज़ की ज़रूरत होती थी. एलिजाबेथ जब रो रही होती तब भी कैथरीन उसे गोद में उठाने से बचती थी' फिर इस पर कुछ विचार करने के बाद हमने अपनी तीन महीने की बच्ची को गोद देने का फैसला किया'
उन्होंने आगे बताया- हमारा यह फैसला कैथरीन की मां को पसंद नहीं आया और आखिरकार उन्होंने ही हमारी बच्ची को गोद ले लिया.
शख्स ने अपनी पत्नी की तरफदारी का कारण देते हुए लिखा- मैं अपनी बेटी के बिना जिंदा रह सकता हूं लेकिन मैं अपनी पत्नी के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता.मुझे गलत मत समझिए, मैं अपनी बेटी से प्यार करता हूं और उसे किसी को गोद देना कोई आसान नहीं है. लेकिन उसे रखने से मेरी पत्नी दुखी हो जा रही है.
उसने आगे लिखा- कुल मिलाकर मैंने वो किया जो कैथरीन और एलिजाबेथ दोनों के लिए ठीक था. मेरे ख्याल से ये सब के लिए ठीक है.
शख्स के पोस्ट से रेडिट पर लोगों ने हैरानी जताई और ढेरों कमेंट किए. लोग कमेंट में लिखने लगे- दुनिया में ऐसे माता पिता भी होते हैं क्या? हद हो गई, अपनी ही बेटी को गोद कौन देता है. कई लोगों ने कपल को इमोशन लैस तक कह दिया. लोगों ने ताना मारते हुए कहा- जब अपने ही बच्चे के लिए कोई अहसास नहीं है तो उसे जन्म ही क्यों दिया?