दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में कांग्रेस एक भी सीट पर बढ़त बनाते हुए नहीं दिख रही है. अगर ये ही रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो ऐसा तीसरी बार होगा कि जब कांग्रेस जीरो पर ही सिमट जाएगी. कांग्रेस की हार के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस को ट्रोल किया जा रहा है और कुछ लोग मजाकिया अंदाज में कांग्रेस की हार पर तंज कस कर रहे हैं.
पिछले दो चुनावों के बाद इस बार भी जो परिणाम दिखाई दे रहे हैं, उसमें कांग्रेस को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही है. इस पर लोग खूब मीम्स पोस्ट कर रहे हैं.
आर्यभट को बहुत मानते हैं...
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @KreatelyMedia नाम के हैंडल से दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान के आंकड़ों केो लेकर कहा है कि कांग्रेस वाले आर्यभट्ट को बहुत मानते है इसी हमेशा 0 लाते हैं.


मुझे नहीं जीतना...
कांग्रेस की हार और जीरो सीट को लेकर काफी सारे फनी मीम्स और पाकिस्तानी कॉमेडी शो के कुछ फुटेज के साथ पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. जिसमें एक कॉमेडियन यह कहता दिख रहा है कि मैं नहीं जीतूंगा. मैं हारने के लिए ही मैच खेलता हूं. मुझे नहीं जीतना है.
खत्म हो रही कांग्रेस
वहीं, एक यूजर ने X अकाउंट पर लिखा है कि इस दुनिया में दो चीजें खत्म हो रहीं हैं. इसमें पहला तो है भरोसा और दूसरा कांग्रेस.

कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है
एक यूजर ने कांग्रेस की लगातार हो रही हार को लेकर कहा है कि हार जीत सब एक तरफ है, लेकिन कांग्रेस की Consistency को शत-शत प्रमाण है.

ऐसे आ रहे रिएक्शन
कुछ यूजर्स का कहना है कि कांग्रेस जंग में नहीं है और इस बार कांग्रेस सिर्फ चुनाव देखने की भूमिका में है.
