दुनिया में फ्रॉड कंपनियां चलाने वालों की कमी नहीं है जो पैसे कमाने के लिए अपने क्लाइंट या ग्राहकों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते. चीन का एक कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिक भी कुछ ऐसा ही था लेकिन क्लाइंट आए तब तो उसे लूटा जाए. क्लीनिक के पास क्लाइंट्स की कमी थी. ऐसे में खुद को कंपनी द्वारा पीड़ित बता रही एक महिला के दावे के अनुसार क्लीनिक चलाने वालों ने जो किया वह बुरी तरह हैरान करता है.
नोज जॉब कराने का दबाव
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार क्लीनिक में महिला को बतौर रिसेप्शनिस्ट नौकरी देने के लिए उसका इंटरव्यू लिया गया. उससे पूछा गया कि क्या आपको कॉस्मेटिक सर्जरी में इंटरेस्ट है. अब चूंकी कंपनी कॉस्मेटिक सर्जरी की थी तो महिला ने हां कर दिया. उसे 21 नवंबर 2023 को नौकरी पर रख लिया गया. लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए करियर बेहतर करने के नाम पर उसपर नोज जॉब (नाक की सर्जरी) कराने का दबाव बनाया जाने लगा.
सर्जरी के लिए लोन लेने पर किया मजबूर
महिला ने जब कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं तो उसे 25,000 युआन (लगभग 3 लाख रुपये) का लोन लेने के लिए मजबूर किया गया और उसकी नाक की सर्जरी कर उससे पैसे वसूल लिए.
महिला ने कहा- सबकुछ इतना जल्दी और जबरन था कि मुझे कुछ समझ ही नहीं आया. अब मुझे दो सालों के अंदर ये लोन भी चुकाना है. ये सब होने पर मुझे समझ आया कि दरअसल नौकरी तो मुझे अपना ग्राहक बनाने का एक चारा था, वास्तव में उन्हें ग्राहक चाहिए था.
इतना परेशान किया कि कर दिया रिजाइन
महिला ने बताया कि सर्जरी से रिकवर होने के बाद जब मैं नौकरी पर लौटी तो मालूम हुआ कि मुझे रिसेप्शनिस्ट की जगह कंस्लटेंट बना दिया गया है. यहां बार- बार मेरे काम में कमियां निकाली जाने लगीं. वे लोग मुझे काम से निकालने के लिए बहाने ढूंढने लगे. वे लोग कहते कि तुम्हारी वजह से क्लाइंट हाथ से चला गया ,कंपनी को नुकसान हो रहा है. आखिर में थक हार कर 10 दिसंबर 2023 को मैंने रिजाइन कर दिया.