देश- दुनिया के स्कूलों में जिस तरह से बच्चों का स्लेबस बदल रहा है वह कई बार माता पिता को हैरान कर देता है. कई बार बच्चों के कोर्स में ऐसी चीजें डाल दी जाती हैं कि अभिभावकों को वह फिजूल लगती हैं. चीन में एक ऐसा ही मामला चर्चा में है. यहां एक स्कूली बच्चे की मां ने सोशल मीडिया पर जो बताया वह अजीब था.
महिला ने बताया कि उसके बच्चे के होमवर्क में परिवार के फाइनेंसेज के बारे में सवाल पूछे गए थे. वीडियो वेबसाइट जियाओडियन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी गुआंग्डोंग प्रांत की मां ने 30 जनवरी को डॉयिन पर कहा कि उनके बेटे और प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट को होमवर्क में उससे परिवार की मंथली इनकम और खर्च की डीटेल शेयर करने के लिए कहा गया था. होमवर्क पेपर में ऐसे कॉलम शामिल थे जिसमें- पिता की इनकम, माँ की इनकम, खाने के खर्च, डेली यूज की चीजों का खर्च, होम लोन और कार लोन जैसी बारीक चीजें पूछी गई थीं.
महिला ने आगे एक वीडियो क्लिप में कहा- मैं हैरान हूं कि यह होमवर्क है, फैमली बैकग्राउंड की इंवेस्टिगेशन या फिर इनकम टैक्स का छापा? हालांकि, इस होमवर्क का उद्देश्य स्पष्ट रूप से छात्रों को पैसे के मूल्य को समझने में मदद करना था और यह माता-पिता द्वारा कैसे कमाया जाता है, ताकि युवा छात्र उनके प्रति आभार व्यक्त कर सकें. लेकिन महिला ने कहा कि उसे ये ठीक नहीं लगा.
उन्होंने कहा, "मैं अभी भी इस तरह के होमवर्क को लेकर बहुत उलझन में हूं. वीडियो क्लिप मेन लैंड सोशल पर वायरल हो गई है. इसे 3 मिलियन बार देखा गया है और अकेले डॉयिन पर 60,000 कमेंट आए हैं.
वीडियो पर एक व्यक्ति ने पूछा: "तो क्या स्कूल छात्रों के साथ उनके माता-पिता की आय के विभिन्न लेवल जानकर उनके आधार पर अलग-अलग व्यवहार करेगा? एक अन्य ने लिखा- मुझे नहीं लगता कि शिक्षक इस होमवर्क को गंभीरता से लेते हैं. अन्य व्यक्ति ने कहा- 'ज्यादातर माता-पिता इस तरह के असामान्य होमवर्क के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करते हैं. आप बहादुर हैं. शिक्षकों को इसकी परवाह नहीं होनी चाहिए कि माता-पिता कितना कमाते हैं.