scorecardresearch
 

Project Baby : बीवी की डिलीवरी से पहले पति ने मीटिंग बुलाई और सब 'सेट' कर दिया

एक महिला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसे उसने फैमिली मीटिंग बताया और कहा कि ये मीटिंग मेरी डिलीवरी डेट से ठीक पहले रखी गई. इसमें उसका पति पूरे परिवार को किसी ऑफिस मीटिंग की तरह कुछ समझाता दिख रहा है.

Advertisement
X
फोटो- weibo/Pexels
फोटो- weibo/Pexels

बच्चे को जन्म देने वाली हर मां को उस बच्चे जितनी ही देखभाल की जरूरत होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी प्रक्रिया में महिला का शरीर इतना कमजोर हो जाता है कि समय रहते उसके खान पान पर ध्यान न देने पर उसे हमेशा के लिए परेशानी हो सकती है. और ये भी सच है कि कई महिलाएं ऐसे वक्त में भी परिवार की ओर से अपने स्वास्थ्य की नजरअंदाजी को झेलती हैं. लेकिन कहते हैं न कि जीवन साथी अगर अच्छा हो तो किसी बात से फर्क नहीं पड़ता और परिवार अच्छा हो तो सोने पर सुहागा.

तैयार की 3 महीनों की टास्क लिस्ट

दरअसल, हाल में एक ऐसा ही पति चर्चा में आ गया है. जू नाम की चीन की एक महिला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसे उसने फैमिली मीटिंग बताया और कहा कि ये मीटिंग मेरी डिलीवरी डेट से ठीक पहले रखी गई. तस्वीरों में उसका पति एक इंटरैक्टिव टेलीविजन स्क्रीन पर अपने माता-पिता और सास को अगले तीन महीनों के लिए उनके टास्क सौंपता दिख रहा है.

उसने कहा- साफ बता रहा हूं कि सबको इन चीजों का ध्यान रखना होगा. इनमें बेबी फार्मूला तैयार करना, नैपी बदलना, खाना बनाना और मुस्कुराना भी शामिल है. जू ने बताया कि उनके पति ने एक विशेष रिमाइंडर भी जारी किया कि परिवार को डिलीवरी के बाद उसकी पत्नी की मेंटल हेल्थ का खास ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement
फोटो- weibo

पति ने खुद के लिए भी रखे टास्क

जैसे भारत में मांओं को डिलीवरी के बाद सवा महीने तक खास कमरे में ही रहकर आराम करना होता है उसकी तरह चीन में ये अवधि एक महीने की होती है और उसे  ज़ूओ यू ज़ी कहा जाता है.  जू ने बताया कि उसने मीटिंग के अगले दिन एक बेटी को जन्म दिया और अब परिवार अपने सारे टास्ट अच्छे से फॉलो कर रहा है. देखभाल की प्लानिंग बहुत अच्छी है और उसके पति ने खुद के लिए भी टास्क रखे हैं.

'ऐसा पति और ससुराल मिले तो...'

महिला की पोस्ट पर उसके परिवार को सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, आपका पारिवारिक माहौल बहुत ही खूबसूरत है. एक अन्य ने मजाक में कहा कि - यहां बताया कि टीम को कैसे लीड किया जाता है. कई महिलाओं ने कहा कि अगर सचमुच इतना अच्छा पति और ससुराल में इतना अच्छा माहौल मिले तो वे शादी करने और बच्चे पैदा करने से जरा भी नहीं हिचकिचाएंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement