scorecardresearch
 

होमवर्क से बचने के लिए बच्चे ने भिड़ाया ऐसा आइडिया, घर आई पुलिस, और फिर...

चीन में 7 साल के एक बच्चे ने होमवर्क न करने के चलते स्कूल में सजा से बचने के लिए कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी हैरान रह गई. उसने पुलिस को फोन करके अपने पिता पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगा दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- istock)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- istock)

बच्चों को साथ घरों में ही शोषण के इतने मामले आते हैं कि पुलिस ऐसे केस को लेकर काफी तेजी से एक्शन लेती है. इसी तरह चीन के झेजियांग प्रांत के लिशुई के सात साल के एक बच्चे ने पुलिस को फोन किया और कहा कि उसके पापा उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. पुलिस ने डोमेस्टिक वायलेंस की इस शिकायत पर तुरंत रेस्पांड किया और जांच शुरू कर दी. लेकिन अब जो पुलिस को मालूम हुआ वह हैरान करने वाला था.

जांच में मालूम हुई अनोखी सच्चाई

घटना के वायरल वीडियो क्लिप में, एक बच्चे के घर पर पहुंचा अधिकारी बच्चे से पूछता हुआ दिखाई दे रहा है- 'क्या तुमने पुलिस को बुलाया? तुम्हें किसने मारा?' बच्चे ने धीरे से जवाब दिया- मेरे पापा ने.  अधिकारी ने लड़के की पीठ पर हल्के से थपथपाया और पूछा- 'क्या इस तरह मारा तुम्हें?'. लड़के ने हां में सिर हिलाया. इसपर पुलिस अधिकारी जवाब देता है- ये तो बहुत हल्के से मारा है. आगे की जांच के बाद पुलिस को जो मालूम हुआ उससे वह हैरान रह गई. दरअसल, इस शरारती बच्चे ने स्कूल में टीचर की डांट से बचने का ऐसा तरीका निकाला और अपने पिता पर ही गंभीर आरोप लगा दिए थे.

'...फिर मैं आपको स्कूल ले जाऊंगा'

दरअसल, लड़के ने स्कूल जाने से बचने के लिए कहानी गढ़ी थी क्योंकि उसे अपने टेस्ट पेपर में करेक्शन करने के लिए कहा गया जो उसने नहीं किया था. लड़के को टीचर से सजा मिलने का डर था, लेकिन पुलिस को फोन करने की बच्चे की इस हरकत पर भड़कने की जगह अधिकारी ने उसे एक-एक पेपर करैक्शन का फैसला किया. उन्होंने बच्चे से कहा 'अंकल को पहले आपके लिए टेस्ट पेपर सही करने दीजिए, फिर मैं आपको स्कूल ले जाऊंगा'.

Advertisement

'कानून का गलत फायदा उठा रहे बच्चे'
 
घटना के वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने ढेरों रिएक्शन दिए. किसी ने मजे लेते हुए लिखा- बच्चे ने पुलिस को फोन कर दिया और सोचा नहीं कि वो उसे स्कूल ही ले जाएंगे. एक अन्य ने लिखा- इस तरह से तो कोई बच्चा कानून का गलत फायदा उठा लेगा. 

पहले भी आए ऐसे मामले

बता दें कि कुछ समय पहले चीन के झेजियांग प्रांत के ही एक स्कूली बच्चे ने होमवर्क से बचने के लिए कुछ ऐसा किया था जो किसी ने सोचा भी नहीं था. पुलिस को बच्चे की एक पड़ोसी महिला ने बताया था कि बच्चा घर की खिड़की से एक नोट लहरा रहा था जिसपर Help Me लिखा था. पड़ोसी ने पुलिस को बुलाया जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पड़ोसी ने ये भी बताया कि उसने उसी खिड़की के बगल में एक बच्चे को रोते हुए देखा था जहां से नोट निकल रहे थे. क्लिप में पड़ोसी कहता है, "मुझे डर है कि उसके साथ कुछ बुरा हुआ होगा." लेकिन जब पुलिस ने लड़के का पता लगाया, तो उसने माना कि ये नोट एक झूठ था और वह बस अपने होमवर्क से बचने के लिए ऐसा कर रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement