मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. खाना पकाने के काम आने वाले प्रेशर कुकर में जब एक बच्चे का सिर फंस गया तो उसे बाहर निकालने में लोगों के पसीने छूट गए.
दरअसल, खेलते समय एक बच्चे ने अपना सिर में प्रेशर कुकर फंसा लिया. बच्चे का सिर कुकर में इतनी बुरी तरह फंसा था कि आसानी से निकालना मुश्किल हो गया. बच्चे का सिर बाहर निकालने के लिए आरी और प्लास की मदद से कुकर को काटने की कोशिश की गई.
काफी मशक्कत के बाद प्लास की मदद से जब कुकर को टेढ़ा किया गया तो बच्चे का सिर बाहर निकाला जा सका और उसके परिजनों की जान में जान आई . डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय लोगों ने घर में ही कुकर से बच्चे का सिर बाहर निकालने की कोशिश की. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह खतरे से खेल कर बच्चे को बचाया गया है.
वीडियो देखें-
5-year old child gets his head stuck in a pressure cooker in Narsinghpur (MP), rescued safely. pic.twitter.com/0dZ2xt5hQE
— ANI (@ANI_news) September 6, 2015