scorecardresearch
 

कबाड़ में पड़ी थी 500 की गड्डी ही गड्डी, रद्दी की तरह बांट रहे थे बच्चे! देखें Video

8 नवंबर 2016 को जब देश में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया था, तब पूरे देश में खलबली मच गई थी. लाखों लोग इन नोटों को बदलने के लिए बैंकों की कतार में खड़े थे. अब, इतने सालों बाद, एक चौंकाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने इन यादों को फिर से ताजा कर दिया है.

Advertisement
X
 कबाड़ लेकर घूमते बच्चों के हाथ में 500 के नोट Image Credit-@akhimishra511
कबाड़ लेकर घूमते बच्चों के हाथ में 500 के नोट Image Credit-@akhimishra511


8 नवंबर 2016 को जब देश में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया था, तब पूरे देश में खलबली मच गई थी. लाखों लोग इन नोटों को बदलने के लिए बैंकों की कतार में खड़े थे. अब, इतने सालों बाद, एक चौंकाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने इन यादों को फिर से ताजा कर दिया है.

कबाड़ लेकर घूमते बच्चों के हाथ में 500 के नोट

वीडियो में दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं, जो कबाड़ उठाने का काम करते हैं. उनके हाथों में पुरानी 500 रुपये की गड्डियां देखी गईं. यह नजारा देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं, कि आखिरकार इन बच्चों के पास ये बैन नोट कहां से आए?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो बच्चे पुराने 500 रुपये के नोटों के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स उनसे बातचीत करते हुए कुछ नोट देने की मांग करता है.
बातचीत के दौरान एक बच्चा कबाड़ में हाथ डालकर और भी 500 के नोट निकालता है. यह देखकर वीडियो बनाने वाला शख्स हैरान रह जाता है. 

देखें वायरल पोस्ट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akhi Mishra (@akhimishra511)

सोशल मीडिया पर हलचल

Advertisement

इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. कोई इसे पुराने जमाने की यादों से जोड़ रहा है तो कोई इसे आज की आर्थिक स्थिति पर कटाक्ष कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ये नोट अब भी सिस्टम में कहीं दबे हुए हैं!. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शायद ये नोट कबाड़ में फेंके गए होंगे और बच्चों को वहीं से मिले.


इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कुछ लोगों ने कहा बच्चों के हाथ में ये नोट तब आए जब इनकी कोई अहमियत ही नहीं बची. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि अगर इन बच्चों के पास टाइम मशीन होती, तो ये 2016 में जाकर अब तक लखपति बन गए होते.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement