scorecardresearch
 

फ्लाइट में पी शराब, ऐसा चढ़ा नशा कि उतार दिए कपड़े, फिर भी बच गई 1 मिलियन डॉलर की नौकरी

सोशल मीडिया पर एक मामला इन दिनों खूब चर्चा में है. सोचिए, अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कपड़े उतार दे, तो उसकी प्रतिष्ठा पर कितना गहरा असर पड़ेगा, लेकिन एक शख्स ने फ्लाइट में ऐसा ही किया और फिर भी अपनी प्रतिष्ठित नौकरी से हाथ नहीं धोना पड़ा.

Advertisement
X
फ्लाइट में कपड़े उतारने के बावजूद नहीं गई नौकरी (सांकेतिक तस्वीर-pexel)
फ्लाइट में कपड़े उतारने के बावजूद नहीं गई नौकरी (सांकेतिक तस्वीर-pexel)

सोशल मीडिया पर एक मामला इन दिनों खूब चर्चा में है. सोचिए, अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कपड़े उतार दे, तो उसकी प्रतिष्ठा पर कितना गहरा असर पड़ेगा, लेकिन एक शख्स ने फ्लाइट में ऐसा ही किया और फिर भी अपनी प्रतिष्ठित नौकरी से हाथ नहीं धोना पड़ा.


जेम्स रॉन्डो, शिकागो के मशहूर म्यूज़ियम 'आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ शिकागो' के डायरेक्टर हैं. 18 अप्रैल को शिकागो से म्यूनिख जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में उन्होंने नशे की हालत में अपने कपड़े उतार दिए. फ्लाइट के दौरान रॉन्डो ने सहयात्रियों के सामने बेहद अजीब व्यवहार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने शराब और प्रिस्क्रिप्शन दवा एक साथ ले ली थी, जिसके बाद उनका व्यवहार बेकाबू हो गया.

CBS न्यूज के मुताबिक, , लैंडिंग के बाद उन्हें पुलिस कस्टडी में लिया गया था.इस घटना के बाद, आर्ट इंस्टिट्यूट ऑफ शिकागो के डायरेक्टर रॉन्डो ने स्वेच्छा से छुट्टी ली थी. म्यूजियम ने इस मामले की स्वतंत्र जांच भी शुरू की. हालांकि, किसी कानूनी कार्रवाई या औपचारिक सजा की घोषणा नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: मेट्रो में हाथ से दाल-चावल खाती दिखी महिला, सोशल मीडिया पर लोग सिखाने लगे 'तमीज', Video

Advertisement

जेम्स रॉन्डो ने क्या कहा?

CBS न्यूज को दिए गए बयान में रॉन्डो ने कहा कि मुझे इस घटना पर गहरा अफसोस है और इसका असर मेरे सहयोगियों और म्यूज़ियम पर पड़ा है. मैंने अपने 27 साल के प्रोफेशनल करियर का एक बड़ा हिस्सा आर्ट इंस्टिट्यूट को समर्पित किया है और मुझे इसका मिशन आगे बढ़ाने का मौका मिलने के लिए आभार है.

कितनी है उनकी सैलरी?

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स रॉन्डो म्यूज़ियम के सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी हैं और उनकी सालाना तनख्वाह $1 मिलियन (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) से ज्यादा है. म्यूज़ियम के प्रवक्ता ने CBS न्यूज को बताया कि रॉन्डो सोमवार से फिर से अपने पद पर लौटेंगे.म्यूज़ियम के बोर्ड ने जांच के बाद यह भरोसा जताया कि रॉन्डो नेतृत्व के लिए सक्षम हैं और संस्थान के डायरेक्टर और प्रेसिडेंट के तौर पर उनका कार्यकाल जारी रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement