लंदन की ट्यूब ट्रेन में एक महिला को हाथ से चावल खाते हुए देखा गया. वह ट्रेन में आराम से बैठी थी, एक हाथ से खाना खा रही थी और दूसरे से फोन पर तेज आवाज में बातचीत कर रही थी. यह नजारा जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
वीडियो को X पर एक यूजर ने पोस्ट किया और कैप्शन में RIP London लिख दिया. इसके बाद ये क्लिप लाखों लोगों तक पहुंच गई. किसी ने इसे भारतीय संस्कृति की झलक बताया, तो किसी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऐसा करने को असभ्य करार दिया.
देखें वायरल वीडियो
वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ट्रेन जैसे पब्लिक प्लेस में इस तरह खाना खाना और फोन पर तेज बोलना ठीक नहीं है. कुछ ने सलाह दिया कि महिला को कम से कम चम्मच या कटलरी का इस्तेमाल करना चाहिए था.
लोगों ने महिला को कहा अनसिविलाइज्ड
वहीं दूसरी सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला का बचाव भी किया. उनका कहना था कि भारतीय और एशियाई लोग सदियों से हाथ से खाना खाते आए हैं और यह कोई गलत बात नहीं है. जब तक वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही, तब तक इसमें कोई आपत्ति की बात नहीं होनी चाहिए.
कुछ लोगों ने साफ कहा कि अगर आप किसी और देश में हैं तो वहां के तौर-तरीकों का सम्मान करना जरूरी है. वहीं कुछ ने इसे साफ-सफाई और हाइजीन का मुद्दा भी बना दिया.
असल में भारत में हाथ से खाना सिर्फ एक तरीका नहीं बल्कि एक परंपरा है. माना जाता है कि हाथ से खाने से स्वाद और भी गहरा महसूस होता है क्योंकि इंद्रियां सीधे भोजन से जुड़ती हैं. खासकर दक्षिण भारत और गांवों में आज भी लोग केले के पत्तों या स्टील की थाली में हाथ से खाना पसंद करते हैं.