scorecardresearch
 

शेफ ने ईजाद किया सेब छीलने का 'जुगाड़ू' तरीका

किसी फैमिली पार्टी में फ्रूट सैलड बनाने के लिए जब आपको ढेर सारे सेब छीलने पड़ते हैं तो मामला बड़ा बोझिल हो जाता है. बड़ा सिरदर्द है ढेर सारे फल छीलना. लेकिन इस दुनिया में एक 'जुगाड़ू' शेफ है, जिसके लिए यह बाएं हाथ का खेल है.

Advertisement
X
Peeling Apples with drill machine
Peeling Apples with drill machine

किसी फैमिली पार्टी में फ्रूट सैलड बनाने के लिए जब आपको ढेर सारे सेब छीलने पड़ते हैं तो मामला बड़ा बोझिल हो जाता है. बड़ा सिरदर्द है ढेर सारे फल छीलना. लेकिन इस दुनिया में एक 'जुगाड़ू' शेफ है, जिसके लिए यह बाएं हाथ का खेल है.

 इस शेफ ने शेब छीलने का अनोखा तरीका ईजाद किया है. वह सेब के बीचोंबीच ड्रिल मशीन घुसाते हैं, उस पर पीलर (छीलने वाला) रखते हैं और ड्रिल मशीन चला देते हैं. मशीन के साथ सेब तेजी से घूमता है और पीलर पर रगड़ खाने के साथ उसका पूरा छिलका एक झटके में निकल आता है. इस तरह एक सेब को छीलने में सिर्फ दो सेकेंड लगते हैं.

फेसबुक पर जैस्पर वैन रैम्सहॉर्स्ट नाम के शख्स ने यह वीडियो अपलोड किया है, जिसे अब तक 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. शेफ का नाम अभी नहीं पता चल पाया है. पर माना जा रहा है कि वह नीदरलैंड्स से है.

देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement