scorecardresearch
 

अमेरिका में अब मन रही होली, जुटे 70 हजार लोग

भारत में होली बीते पखवाड़े भर का वक्‍त बीत गया है लेकिन सात समंदर पार अमेरिका में यह त्‍योहार अब मनाया जा रहा है. अमेरिका के उटाह शहर में होली मनाने के लिए करीब 70 हजार लोग जुटे.

Advertisement
X
उटाह में होली का एक नजारा
उटाह में होली का एक नजारा

भारत में होली बीते पखवाड़े भर का वक्‍त बीत गया है लेकिन सात समंदर पार अमेरिका में यह त्‍योहार अब मनाया जा रहा है. अमेरिका के उटाह शहर में होली मनाने के लिए करीब 70 हजार लोग जुटे. दिलचस्प बात यह रही कि इनमें हिन्दुओं से ज्यादा अन्य समुदाय के लोग शामिल हुए.

'साल्ट लेक ट्रिब्यून' के अनुसार दूर-दूर से अमेरिकी लोग रंगों का त्योहार मनाने के लिए आते हैं जो संभवत: वेस्टर्न हेमिस्फीर में लोगों का सबसे बड़ा जमावड़ा है. इस वीकेंड में हो रहा दो दिनों का यह कार्यक्रम उटाह के स्पैनिश फोर्क स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर के विशाल लॉन में आयोजित हो रहा है, जहां करीब 35,000 निवासी हैं. इनमें से बड़ी संख्या ईसाइयों एक समूह मोर्मोज की है, जिसके एक महत्वपूर्ण सदस्य मिट रोमनी हैं. वह 2012 में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार थे.

यह आयोजन इस्कॉन द्वारा किया जा रहा है. इसमें बड़े बैंडों की संगीत प्रस्तुति, योग, मंत्र, नृत्य और एक-दूसरे पर रंग डालने जैसे कार्यक्रम होंगे. मंदिर पिछले 25 साल से यह आयोजन कर रहा है.

Advertisement
Advertisement