scorecardresearch
 

'मैं अपने शरीर के बाहर थी, आत्मा अलग...', महिला ने बताया कैसा था मौत का मंजर

हाल में एक महिला ने बताया कि कैसे उसने एक बड़ी सड़क दुर्घटना के बाद कुछ पल के लिए मौत के बाद की दुनिया देख ली. उसने बताया कि 'एक अंजान ताकत ने मुझे बचा लिया. मुझे लगता है कि मैं एक अलटरनेट टाइमलाइन या रियलिटी में जाग गई थी जहां किसी तरह जीवित रह गई थी.'

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Getty images)
सांकेतिक तस्वीर (Getty images)

दुनिया में कई लोग हैं जो मौत के बाद के अनुभव को महसूस करने का दावा करते हैं. वह कुछ पल के लिए मर कर दूसरी दुनिया में पहुंच जाने और फिर लौट आने की बात करते हैं. हाल में ऐसा ही कुछ एक महिला ने बताया है.

द मिरर की खबर के अनुसार, इस भयानक घटना के दौरान 34 साल की विलो केलन की कार एक गड्ढे में गिर गई थी और वह उसे अपनी जिंदगी का आखिरी दिन मान चुकी थीं. दरअसल,  विलो अपनी नई नौकरी के पहले दिन के बाद घर जा रही थी. तभी उनकी कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार 40 गज दूर आ रहे वाले ट्रैफिक में जा गिरी और फिर एक गड्ढे में. एक्सिडेंट का नजारा इतना खौफनाक था कि आसपास लोगों ने तुरंत मान लिया कि कार में सवार महिला मर चुकी होगी, फिर कुछ पल बाद विलो ने मदद मांगी. 

विलो ने वेल्स ऑनलाइन को बताया कि इन कुछ पलों के दौरान क्या हुआ, उसने बताया कि सब कुछ काला गया लेकिन मैंने खुद को शांति और सहजता की भावना से घिरा हुआ पाया जहां 'कुछ भी मायने नहीं रखता'. मैं अपने शरीर के बाहर थी. मैं अपनी फिजिकल बॉडी से पूरी तरह से अलग हो चुकी थी.
 
विलो ने एक पाताल सी जगह की ओर खिंचे चले जाने और एक डिवाइन प्रिजेंस या हाइहर कॉस्मिक ऑर्डर के साथ गहरा संबंध महसूस करने की बात भी कही. कुछ भी दिखाई और सुनाई न देने के बाद भी वह एक अंधेरे लेकिन सूदिंग और वार्म वातावरण को याद करती है, जहां उसे शांति मिल रही थी.

Advertisement

वेल्स ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, विलो ने कहा- 'आखिरकार मुझे शांति मिली, अब मुझे कोई चिंता या कोई सवाल नहीं था, यह स्वर्ग जैसा था.' उसने बताया 'एक्सिडेंट के बाद मेरे आसपास हर किसी को भरोसा हो चुका था कि मैं मर चुकी हूं. मेरी कार चकनाचूर हो चुकी थी लेकिन मैं किसी तरह बचकर बाहर निकल आई.

विलो ने आगे कहा- 'एक अंजान ताकत ने मुझे बचा लिया. मुझे लगता है कि मैं एक अलटरनेट टाइमलाइन या रियलिटी में जाग गई थी जहां किसी तरह जीवित रह गई थी. इसके बाद के दिनों में मैं शारीरिक चोटों से जूझती रही और आत्मा पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा था.'अब विलो एक रेकी मास्टर, माइंड मास्टरी कोच और सबकॉन्शस ब्रिज के रूप में, वह दूसरों को उनकी आत्मा और अस्तित्व के रहस्यों की खोज में सहायता करती हैं. उन्होंने कहा- मैंने मरने के डर पर काबू पा लिया है. उन्होंने आगे कहा- 'इस एक्सपीरिएंस ने मुझे जीवन की सुंदरता और हमारी भौतिक वास्तविकता को देखने की इजाजत दी है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement