scorecardresearch
 

भैंस ने पिया पड़ोसी की टंकी का पानी तो हो गया झगड़ा, पांच घायल

राजस्थान के भरतपुर में एक भैंस ने पड़ोसी की टंकी से पानी क्या पिया कि झगड़ा हो गया. झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया और मारपीट में भैंस का मालिक और उसके चार परिजन घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर है.

Advertisement
X
Buffalo
Buffalo

राजस्थान के भरतपुर में एक भैंस ने पड़ोसी की टंकी से पानी क्या पिया कि झगड़ा हो गया. झगड़ा मारपीट तक पहुंच गया और मारपीट में भैंस का मालिक और उसके चार परिजन घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर है.

यह घटना गुरुवार को राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग थाना क्षेत्र में हुई. डीग थाने के जांच अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि रामकिशन की भैंस ने पड़ोसी उधम सिंह की पानी की टंकी से पानी पी लिया और इससे नाराज होकर उधम सिंह ने भैंस पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं जिसके बाद दोनों पड़ोसियों में विवाद हो गया और विवाद संघर्ष में तब्दील हो गया.

उधम सिंह ने लाठियों और धारदार हथियार से वार किया, जिससे रामकिशन (53) उसकी पत्नी कमलेश (50), पुत्र नवदीप (21) पुत्री नेहा (18) और भाई लक्कों घायल हो गया. लक्कों को गंभीर हालत में भरतपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों को डीग के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

रामकिशन की तरफ से दर्ज शिकायत पर उधम सिंह के ख‍िलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 341 और 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल इस केस में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement