scorecardresearch
 

गाय रखने वालों को मुफ्त चारा उपलब्ध कराने की योजना: प्रकाश जावड़ेकर

मोदी सरकार गाय पालने वाले लोगों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत दे सकती है. शर्त बस इतनी-सी है कि सहायता वैसी गाय के मालिक तक पहुंचेगी, जिसने दूध देना बंद कर दिया हो.

Advertisement
X
प्रकाश जावड़ेकर की फाइल फोटो
प्रकाश जावड़ेकर की फाइल फोटो

मोदी सरकार गाय पालने वाले लोगों को आने वाले दिनों में बड़ी राहत दे सकती है. शर्त बस इतनी-सी है कि सहायता वैसी गाय के मालिक तक पहुंचेगी, जिसने दूध देना बंद कर दिया हो.

केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दूध देना बंद कर देने वाली गायों को बेचने से किसानों को रोकने के लिए सरकार गाय रखने वालों को मुफ्त चारा उपलब्ध कराने की योजना पर विचार कर रही है.

राष्ट्रीय गोधन महासंघ द्वारा केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के सहयोग से आयोजित गो संरक्षण पर एक सम्मेलन में जावड़ेकर ने कहा कि यह योजना ऐसी गायों की देखभाल के लिए तैयार की जा रही है, जो दूध देना बंद कर देती हैं. इससे चारे के लिए मवेशियों को जंगल ले जाने से वन क्षेत्र को होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'गाय द्वारा दूध देना बंद करने की स्थिति में गो संरक्षण के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना बड़ी चुनौती है. किसान गायों को तभी तक चारा खिलाते हैं, जब तक वह दूध देती है. लेकिन जब दूध देना बंद कर देती है, तो वे आर्थिक बाध्यताओं के चलते उसे कसाई को सौंप देते हैं.'

Advertisement

जावड़ेकर ने कहा, 'किसान गाय को प्यार करता है, लेकिन उसके दूध देना बंद करने पर चारा खिलाना उसके लिए बड़ी चिन्ता होती है. हम इस बारे में विचार कर रहे हैं कि गांवों के आसपास के जंगलों का इस काम में कैसे उपयोग किया जा सकता है.'

उन्होंने कहा कि सरकार मनरेगा के तहत आने वाले वन क्षेत्र में घास उगाने का इरादा कर रही है. ये घास आसपास के किसानों को बिना कोई राशि लिए दी जाएगी. उन्होंने कहा कि योजना जल्द लागू की जाएगी.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement