scorecardresearch
 

मेहंदी के दिन परिवार ने दुल्हन को दिया ऐसा Suprise, खुशी से फूटकर रो पड़ी, VIDEO

हाल में एक शादी के कार्यक्रम की वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इसमें मेहंदी के दिन अपने कमरे में घुस रही दुल्हन अपने परिवार को देखकर हैरान रह जाती है. उन्होंने उसके लिए एक सरप्राइज प्लान किया है.

Advertisement
X
परिवार ने दुल्हन को दिया सरप्राइज
परिवार ने दुल्हन को दिया सरप्राइज

किसी भी इंसान की जिंदगी के लिए शादी एक अहम पड़ाव होता है. ऐसे में उसके अलावा बाकी परिवार भी उस दिन को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते. अक्सर लोग अलग- अलग डांस परफोर्मेंस देते हैं तो कई बार कोई अनोखा तोहफा देकर दूल्हा दुल्हन को हैरान कर देते हैं. हाल में ऐसी ही एक शादी के कार्यक्रम की वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसमें मेहंदी के दिन अपने कमरे में घुस रही दुल्हन अपने परिवार को देखकर हैरान रह जाती है. 

ऐसा इसलिए क्योंकि परिवार के सभी लोग उसके स्वागत में हाथ में दीपक लिए घुटनों पर बैठे हैं. बैकग्राउंड में गाना चल रहा है- 'चंदा मेरे चंदा तुझे कैसे में बताऊं, मुझे लगती है तू कितनी प्यारी रे, खुशियां जितनी हैं सब ढूंढ- ढूंढ कर लाऊं, तेरी डोली के संग कर दूं सारी रे.' लड़की भावुक होकर फूटकर रोने लगती है. इसमें उसका होने वाला दूल्हा भी आ जाता है और उसके लिए डांस करता है. इसके बाद दुल्हन और भी हैरान होकर हंस पड़ती है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mahiparmar_04 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. ये तेजी से वायरल हो रहा है, इसे 10 लाख से ज्यादा बाद देखा गया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. यह मार्मिक वीडियो होने वाली दुल्हन और उसके परिवार के बीच के प्यार की खूबसूरती को दिखाता है.

Advertisement

कुछ समय पहले भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़की दुल्हन बनकर पहली बार अपने पिता के सामने आती है तो वह स्तब्ध रह जाते हैं. वे उसे देखकर भावुक हो जाते हैं. वे कहते हैं- ओ माई गॉड मजा आ गया, तू मिस यूनिवर्स , मिस वर्ल्ड सब लग रही है बेटा. इसके अलावा मां अपनी बेटी को बस देखती रह जाती है और पिता की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. वीडियो इंस्टाग्राम पर @_makeupbyritikaa आईडी से शेयर किया गया है. इसपर लोग ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement