scorecardresearch
 

ट्रैवल कंपनी ने दिया ऐसा धोखा, कपल का हनीमून हुआ बर्बाद

एक कपल के लिए हनीमून की ट्रिप मुसीबत में बदल गई. असल में एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी ने कपल को बीच समंदर में छोड़ दिया. इसके बाद कपल बुरी तरह परेशान हो गए. उन्‍होंने टूर एंड ट्रैवल कंपनी के ऊपर 40 करोड़ रुपए का केस ठोंक दिया.

Advertisement
X
इस कपल के लिए हनीमून बुरे सपने की तरह साबित हुआ
इस कपल के लिए हनीमून बुरे सपने की तरह साबित हुआ

शादी के बाद दूल्‍हा और दुल्‍हन हनीमून पर घूमने के लिए निकले थे. लेकिन, जो कुछ भी उनके साथ हुआ वह किसी टॉर्चर से कम नहीं रहा. कपल हनीमून के लिए हवाई द्वीप गया था. लेकिन, टूर एंड ट्रैवल की कंपनी उन्‍हें बीच समंदर में छोड़कर फुर्र हो गई. नतीजतन, दोनों समंदर में ही करीब 800 मीटर की तैराकी कर बीच पर पहुंचे. कपल समेत कई लोग स्‍कूबा डाइविंग से पहले की प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी टूर एंड ट्रैवल कंपनी ने यह हरकत की. 

कपल एलेक्‍जेंडर बर्कल और एलिजाबेथ वेबस्‍टर दोनों ही लोग टूर एंड ट्रैवल कंपनी की हरकत पर बुरी तरह भड़क उठे. इसके बाद उन्‍होंने कंपनी पर 40 करोड़ रुपए का केस ठोंक दिया. 

एलेक्‍जेंडर ने कहा कि उन्‍होंने हवाई द्वीप पर जाने के लिए हनीमून ट्रिप की बुकिंग सितंबर 2021 में की थी. जब वह इस ट्रिप पर पहुंचे तो उनके साथ 42 अन्‍य लोग भी शामिल थे. इसी दौरान टूर एंड ट्रैवल कंपनी लगातार इस बात का दिलासा दे रही थी कि उन्‍हें लेने के लिए एक नाव पहुंचेगी. पर, ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

इसी दौरान समंदर की लहरें काफी तेज हो गईं. इसमें वह और अन्‍य यात्री फंस गए. फिर कपल को खुद ही करीब 800 मीटर तैरकर जाना पड़ा. कपल को एकबारगी लगा कि वे डूबकर मर जाएंगे. जैसे-तैसे वह समुद्र किनारे पहुंचे. 

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, जब यह कपल बीच पर पहुंचा तो उनकी हालत बुरी तरह खराब हो चुकी थी. जो केस दायर किया गया है, उसमें कपल ने बताया कि वह डिहाइड्रेटेड थे और बुरी तरह थक चुके थे. 

कपल के वकील जार्ड वाश्‍कोविट्ज ने कहा कि जब सभी लोग स्‍कूबा डाइविंग से पहले की प्रैक्टिस कर रहे थे तो उन्‍हें किसी भी तरह की मदद नहीं दी गई. ऐसा कोई सिस्‍टम भी नहीं बनाया गया कि कोई संकट होने पर कॉल कर सके. कपल ने बताया कि उन्‍हें ढूंढा जा सके इसलिए उन्‍होंने समुद्र के रेत पर 'SOS' और 'HELP' भी लिख दिया. इसके बाद स्‍थानीय लोगों ने मदद की. 

क्रू सदस्‍य छोड़कर भागे 
क्रूज शिप में सवार एक और यात्री जेसिका हर्बर्ट ने 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' से हाल में इस मसले पर बात की. उन्‍होंने कहा कि क्रू सदस्‍यों ने कहा था कि शिप में सभी लोग सवार हैं. क्रू सदस्‍यों ने एक बार भी शिप में मौजूद यात्रियों को गिनने की जहमत तक नहीं उठाई. वहीं, इस मसले पर जब डेली मेल ने टूर एंड ट्रैवल कंपनी Sail Maui से उनका पक्ष लेना चाहा तो उन्‍होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. 

 

Advertisement
Advertisement