scorecardresearch
 

मम्मी-पापा से झगड़े के बाद 8 साल तक बच्चा करता रहा ये काम, गुस्से में कर दिया कारनामा

इस लड़के ने महज 14 साल की उम्र में घर के ही गार्डन में खुदाई करना शुरू कर दिया था. वो लगातार 8 साल तक इस काम को करता रहा और अब आलीशान घर बना लिया है. जहां सभी चीजों की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
X
जमीन के नीचे बना लिया घर (तस्वीर- Andres Canto)
जमीन के नीचे बना लिया घर (तस्वीर- Andres Canto)

इस लड़के की उम्र उस वक्त महज 14 साल थी, जब इसने पैरेंट्स से झगड़े के बाद अपने लिए अलग घर बनाने की ठानी. उसने जमीन के नीचे ही अपना आशियाना बसा लिया. झगड़े की वजह बस इतनी थी कि उसे ट्रैकसूट पहनकर बाहर जाने से मना कर दिया गया था.

इसी के बाद वो इतना गुस्सा हुआ कि अपने दादा की कुदाल उठाई और गार्डन में जमीन की तरफ मारने लगा. वो आठ साल तक ऐसा ही करता रहा. घास पर मौजूद वो छोटा सा गड्ढा कब अंडरग्राउंड घर में तब्दील हो गया, पता ही नहीं चला. 

एक ऐसा घर जिसमें नीचे तक जाने के लिए सीढियां हैं. लिविंग रूम और बेडरूम है. इस लड़के का नाम एंड्रेस कांटो है. जो अब 22 साल के हो गए हैं. यहां उन्होंने वाईफाई लगाया हुआ है. साथ ही स्पीकर्स और कोयले से जलने वाले स्टोव की भी व्यवस्था की गई है.

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रेस का कहना है, 'बीते दो साल से मैं अपने कमरे को और बड़ा कर रहा हूं. इसके लिए जमीन में आधा मीटर तक खुदाई कर चुका हूं. मैंने एक नया कमरा बनाने के लिए 0.5 मीटर की गहराई पर नई सुरंग खोदनी शुरू कर दी है.'  स्पेन में रहने वाले एंड्रेस पेशे से एक एक्टर हैं. साथ ही कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. इसलिए वह वीकेंड पर इस काम को कर पाते हैं.

Advertisement

जमीन के नीचे युवक ने बनाया घर (तस्वीर- Andres Canto)

दोस्त ने भी की मदद

उनका कहना है कि वह अब हफ्ते में 4 घंटे ही इस काम को दे पाते हैं. घर के बाकी बचे गार्डन में एंड्रेस के परिवार ने पूल और वॉटर फाउंटेन बनाया हुआ है. अब एंड्रेस के नए घर का इस्तेमाल उनका परिवार और दोस्त करते हैं. कई तो खुदाई के काम में भी मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि वह शुरुआत के कई हफ्तों तक स्कूल से घर आकर हाथों से ही खुदाई करते थे.

बाद में उनके दोस्त ने अपनी ड्रिल दी और दोनों मिलकर एक हफ्ते में 14 घंटे तक खुदाई करने लगे. हालांकि इस दौरान कई दिक्कतें भी आईं. बड़े-बड़े पत्थरों ने काम में रुकावटें पैदा कीं. कई बार तो घंटों काम करने के बाद भी लगता था कि कुछ नहीं किया है. 

एंड्रेस का कहना है कि जमीन के नीचे बने उनके घर में ठंडक रहती है. यहां साल के सबसे गर्म दिनों में भी 20 से 21 डिग्री तक तापमान रहता है. हालांकि बारिश के समय में पानी भर जाता है.

मकड़ी से लेकर सांप और दूसरे कीड़े मकौड़े आ जाते हैं. उनका कहना है कि परिवार को इन सबसे कोई दिक्कत नहीं है. स्थानीय प्रशासन की तरफ से कुछ लोग इसे देखने आए थे, कि कहीं ये गैर कानूनी तरीके से तो नहीं बना है. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. 

Advertisement

खुदाई के दौरान मिला करीब 4000 साल पुराना मंदिर

Advertisement
Advertisement