14 हजार किलोमीटर दूर रहने वाले लड़का-लड़की एक-दूसरे को दिल दे बैठे. दो मुलाकात के बाद ही दोनों ने सगाई कर ली. दोनों की मुलाकात वर्चुअली इंस्टाग्राम पर 2021 में हुई थी. जुलाई 2022 में दोनों असल में मिले, तब लड़का 32 घंटे का सफर कर लड़की से मिलने पहली बार पहुंचा.
22 साल के ल्यूक बॉन्ड न्यूजीलैंड के वेलिंगटन शहर के रहने वाले हैं. 21 साल की सराह डोरॉ अमेरिका के वजीर्निया के शफोल्क शहर की रहने वाली हैं. दोनों ही लोग पेशे से फिटनेस इंस्ट्रक्टर हैं. दोनों की इंस्टाग्राम पर पहली बार बातचीत हेल्दी लाइफस्टाइल और फिटनेस को लेकर हुई थी.
सराह ने कहा- ल्यूक ने पहली बार उनसे फिटनेस को लेकर कुछ सवाल पूछे थे, वह कुछ पर्सनल ट्रेनिंग कर रहे थे. दूसरी बार धर्म को लेकर हम दोनों में बात हुई. फिर बातों का सिलसिला और आगे बढ़ गया. एक-दूसरे से हजारों किलोमीटर दूर रहने के बावजूद कपल हर दिन फेसटाइम पर बात करता था.
सराह ने SWNS से बातचीत में अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा- जब मैंने पहली ल्यूक को देखा तो ऐसा लगा कि मैं सपना देख रही हूं.
सराह ने बताया कि वह खुद भी दिसंबर में न्यूजीलैंड गईं और ल्यूक और उसके परिवार के साथ क्रिसमस मनाया. इस दौरान सभी लोग एक कैंपिंग ट्रिप पर भी गए, जहां सराह को ल्यूक ने प्रपोज किया. यह देख सराह हैरान रह गईं. कपल की सगाई हो चुकी है, लेकिन ये दोनों लोग आगे की जिंदगी कहां बिताएंगे? इस बात पर दोनों मंथन कर रहे हैं.
सराह ने कहा कि लॉन्ग-डिस्टैंस रिलेशनशिप में सबसे बड़ी चीज है एक-दूसरे पर विश्वास करना. अलग देशों में रहते हुए कई बार अलग समयांतराल का सामना करना भी पड़ता है. इसके बावजूद हम कोशिश करते हैं कि एक दूसरे को पूरा समय दें, कॉल का जवाब दें. हम दोनों एक दूसरे पर पूरा विश्वास करते हैं. कपल की वैसे तो अब तक दो ही मुलाकात हुई हैं, वह अब अप्रैल में आपस में मिलने का प्लान कर रहा है.