scorecardresearch
 

कार संग लड़के का इन्टिमेट रिलेशन, बोला- पहली नजर में हो गया प्यार!

शख्स का कहना है कि कार को देखते ही पहली नजर में उससे प्यार हो गया था. इसके बाद वो कार के साथ रिलेशनशिप में आ गया. 

Advertisement
X
कार के साथ रिलेशनशिप में शख्स (Image: Youtube/TLC)
कार के साथ रिलेशनशिप में शख्स (Image: Youtube/TLC)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार से हुआ शख्स को प्यार
  • 2005 में खरीदी थी कार

दुनिया अजब-गजब लोगों से भरी पड़ी है. ऐसे ही एक शख्स हैं 27 साल के नथैनिएल. नथैनिएल का कहना है कि वो अपनी 1998 शेवी मोंटे कार्लो कार (Chevy Monte Carlo Car) के साथ रिलेशनशिप में हैं. उनका कहना है कि वो कार से बेहद प्यार करते हैं. नथैनिएल की लव लाइफ सुर्खियों में है.

'द सन' के मुताबिक, पेशे से टेक्नीशियन नथैनिएल ने 2005 में इस कार को एक डीलर से खरीदा था. उनका कहना है कि कार को देखते ही पहली नजर में उन्हें उससे प्यार हो गया था. इसके बाद वो कार के साथ रिलेशनशिप में आ गए. 

एक डाक्यूमेंट्री में नथैनिएल ने दावा किया कि वो कई बार कार के साथ फिजिकल रिलेशन भी बना चुके हैं. उनका कहना है कि वो अपनी कार के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं. डाक्यूमेंट्री में नथैनिएल को अपनी कार को सहलाते, किस करते हुए देखा गया. 

(Image: Youtube/TLC)

नथैनिएल कहते हैं कि उन्हें कार की बॉडी और इंटीरियर सब कुछ फिट लग रहा था. मुझे कार से एक कनेक्शन फील हुआ और पहली नजर में उससे प्यार हो गया. जब हम (कार और नथैनिएल) एक साथ होते हैं तो हमारा समय अच्छा बीतता है. वो अपनी कार को 'चेस' कहकर बुलाते हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों को बेजान चीजों से लगाव हो जाता है. वो किसी निर्जीव वस्तु के साथ इमोश्नल या शारीरिक कनेक्शन महसूस करते लगते हैं, ऐसे लोगों को 'ऑब्जेक्टोफिलिया' कहा जाता है, नथैनिएल ऐसे ही शख्स हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी कार से टेलिपैथी के जरिए बातचीत करते हैं. 

SP Neta Viral Video: यहां नेता जी तलवार से काटते दिखे केक, वायरल हुआ वीडियो और फिर...

Advertisement
Advertisement