scorecardresearch
 

Body Transformation: महिला ने घटाया 108 किलो वजन, लेकिन स्किन का हो गया बुरा हाल

Body transformation Female: पहले महिला ने बेरिएट्रिक स्लीव सर्जरी करवाई थी, लेकिन उनकी स्किन काफी ढीली हो गई. अब वह इस स्किन को हटाने के लिए और सर्जरी करवाने जा रही हैं.

Advertisement
X
Chessie May (Instagram)
Chessie May (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले हो चुकी है बेरिएट्रिक स्लीव सर्जरी
  • महिला सोशल मीडिया पर है काफी पॉपुलर

Body transformation Surgery: अमेरिका में रहने वाली 'चेसी मे' सोशल मीडिया पर अपने दिखने के अंदाज के लिए काफी पॉपुलर हैं. दरअसल, उनकी स्किन काफी ढीली हो गई है. इस कारण वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है. चेसी मे के टिकटॉक पर 2 लाख 30 हजार से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. 

'द सन'  के मुताबिक, वह हर दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फोटो शेयर करती हैं. दिसंबर 2019 में उन्‍होंने बेरिएट्रिक स्लीव सर्जरी (Bariatric Sleeve Surgery) करवाई थी. सर्जरी से पहले उनका वजन 178 किलो था. जो अब 70 किलो के करीब रह गया है. उन्‍होंने अपनी इस बॉडी ट्रांस्फॉरमेशन के कई फोटो शेयर किए हैं.

चेसी ने बताया कि उनका वजन पहले काफी बढ़ गया था. इससे उनके मेंटल हेल्‍थ पर भी असर पड़ा. वह कहती हैं, ' मेरी मेंटल हेल्‍थ दिन ब दिन खराब होती जा रही थी. इसके बाद मैंने खाने से मुकाबला करना शुरू कर दिया.' कुल मिलाकर उनकी खाने को लेकर भी कई बुरी आदतें थी.  

अब हटाना चाहती हैं ढीली स्किन 
चेसी कहती हैं कि वह अपने शरीर पर मौजूद जरूरत से ज्‍यादा ढीली स्किन को हटाना चाहती हैं. इसके लिए वह पैसे इकट्ठे कर रही हैं. इसके लिए उन्‍होंने GoFundme पर भी कैंपेन चलाया है. उनका इस कैंपेन से लक्ष्‍य है सर्जरी के लिए जरूरी साढ़े सात लाख रुपए इकट्ठे कर लें. उनकी कई लोगों ने मदद भी की है.

Advertisement

कुल मिलाकर तीन से चार ऑपरेशन और करने होंगे. ये ऑपरेशन इंश्‍योरेंस में कवर नहीं होंगे. इस साल जनवरी में उन्‍होंने एक सर्जन से भी मुलाकात की थी, जिसने उन्‍हें सर्जरी से जुड़ी कई चीजें बताई हैं. 

डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि सबसे पहले Panniculectomy नाम की सर्जरी होगी, जिससे ढीली स्किन को हटाया जाएगा. इसके बाद ब्रेस्‍ट लिफ्ट होगा. पहले राउंड में ये दो सर्जरी होंगी. ये सर्जरी करीब 5 घंटे तक चलेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement