scorecardresearch
 

ऑफिस में कौन है जहरीला सांप और कौन है दोस्त? बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट ने बताए लक्षण

रॉबर्ट ने सीईओ पॉडकास्ट की डायरी में कहा, बहुत से ऐसे पहलू होते हैं जिनकी मदद से हम धोखा खाने से पहले शख्स की असली फितरत को समझ सकते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों के दिमाग को कैसे पढ़ा जाए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

हम अक्सर देखते हैं कि किसी के साथ लंबा समय बिताने के बाद भी हम उसकी असलियत को नहीं पहचान पाते. इसी के चलते हम बुरे धोखे भी खाते हैं. किसी के मीठी बोली के पीछे की कड़वी मानसिकता को वास्तव में पहचानना मुश्किल होता है. ऐसे में हाल में एक बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट ने बताया है कि कैसे किसी परिचित या सहकर्मी की सच्चाई को पहचाना जा सकता है? साथ ही कैसे समझा जाए कि वे उनके बारे में वास्तव में क्या सोचते हैं? स्ट्रैटजी, पावर और सिडक्शन पर कई बेस्टसेलिंग किताबें लिखने वाले रॉबर्ट ग्रीन कहते हैं कि लोगों के मुखौटे के पीछे देखने के कुछ सरल तरीके हैं.

कैसे समझें कि क्या सोच रहा है सामने वाला?
 
रॉबर्ट ने सीईओ पॉडकास्ट की डायरी में कहा, हम आवाज के लहजे से किसी के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं कि वह वास्तव में क्या सोच रहा है. उन्होंने कहा- लोग खूब नाटक कर सकते हैं लेकिन अपनी आवाज और लहजे को नहीं बदल सकते क्योंकि इसे कॉन्सशली कंट्रोल करना बहुत मुश्किल होता है. 

रॉबर्ट कहते हैं, इससे भी अधिक जरूरी बात यह है कि लोगों को एक्टिंग करने का समय मिलने से पहले ही उन्हें पहचान लेना और सरप्राइज करना सीखा जा सकता है. मैं अक्सर लोगों से ऐसा करने के लिए कहता हूं - अगर आपके ऑफिस में कोई है और आप नहीं जानते कि वह आपका दोस्त है या कोई जहरीला सांप. तो उन्हें अलग एंगल से अप्रोच करें.

Advertisement

'अधिकतर मुस्कुराहट नकली होती है लेकिन...'

वह बताते हैं 'आप किसी के पास जाते हैं, वे आपकी ओर देखते हैं और एक सेकंड के लिए आप महसूस होता है कि उसने आपको नजरअंदाज किया है और फिर वे मुस्कुरा देते हैं. इस पल भर के एक्सप्रेशन को आपको समझना होता है क्योंकि इससे पता चलता है कि क्या वे वास्तव में आपको पसंद करते हैं या वे पूरी तरह से झूठे हैं. अधिकतर मुस्कुराहट नकली होती है लेकिन जब आप वास्तविक मुस्कान देखते हैं तो समझने की कोशिश कीजिए कि शख्स खुलकर किस बातपर मुस्कुराया है.

'उसको वास्तव में आप में इंटरेस्ट नहीं है'

बॉडी लैंग्वेज आपको बहुत कुछ बताती है. उदाहरण के लिए आप किसी पार्टी में खड़े हैं और कोई आपसे बात कर रहा है और उनका शरीर किसी  दूसरी दिशा में है या वे आपसे बात करते समय दूसरी ओर देख रहे  हैं तो इसका मतलब है कि वे वास्तव में आप में इंटरेस्ट नहीं रखते हैं.

रॉबर्ट कहते हैं आपको केवल उनपर नजर नहीं रखनी है जो आपमें कम इंटरेस्ट ले रहे हैं बल्कि आपको उन पर भी नजर रखनी है जो आपमें बहुत अधिक इंटरेस्ट ले रहे हैं. ये दुश्मन का क्लासिक सिनेरियो होता है. कोई व्यक्ति जो आपसे जलन महसूस करता है, पहले वह आपसे दोस्ती कर लेता है और उसे खुद इस बात का एहसास नहीं होता कि वह आपसे जल रहा है. ऐसे लोगों का आसपास रहना खतरनाक होता है.

Advertisement

'आपको नीचा दिखाना चाहते हैं ऐसे लोग'
 
ऐसे लोग वास्तव में सोचते हैं कि आपको जो सफलता मिली है, आप उसके हकदार नहीं है. वे आपके दोस्त बन जाते हैं और धीरे -धीरे उनका जलन भाव आपको दिखने लगता है. वे कुछ कमेंट्स से आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं जैसे आपके लुक और त्वचा का रंग जिससे कि आपको कॉम्प्लैक्स फील हो. वे ऐसे तरीके से काम करते हैं जो आहत करने वाले होते हैं लेकिन क्योंकि वे आपके दोस्त हैं तो खुद को ही दोषी ठहराने लगते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement