बिहार में एक ऐसी घटना हुई है, जिसके बारे में जानते ही आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या हम हजारों साल पीछे चले गए हैं? घटना ऐसी है, जो साफ साफ गरीबी का मजाक उड़ा रही है. मामला राज्य के सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र का है. जहां एक 40 साल के शख्स ने 11 साल की मासूम से शादी कर ली है. वो भी इसलिए क्योंकि उसकी मां 2 लाख रुपये का कर्ज लौटा नहीं पाई थी.
नाबालिग बच्ची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उससे इस मामले में सवाल पूछे जा रहे हैं. साथ ही जिस शख्स ने उसके साथ शादी की है, वो भी सवालों के जवाब दे रहा है. आरोपी शख्स का नाम महेंद्र पांडे बताया जा रहा है. ये शख्स मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है. इस शादी की चर्चा पूरे गांव में हो रही है.
क्या बोल रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो के कमेंट सेक्शन पर नजर डालें, तो एक यूजर का कहना है, 'इस हृदय विदारक स्थिति के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'शर्मनाक है दंड मिले.' तीसरे यूजर ने कहा, 'इस आदमी को गिरफ्तार करो. पुलिस क्या कर रही है?' वहीं चौथे यूजर ने कहा, 'सरकार क्या कर रही हैं? कानून व्यवस्था है कि नहीं?' एक और यूजर ने कहा, 'ये क्या बकवास है.'
इस ट्वीट के जवाब में बिहार पुलिस ने सिवान पुलिस को टैग करते हुए लिखा है, 'सिवान पुलिस कृपया आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई हेतु प्रेषित.' हालांकि इसके जवाब में सिवान पुलिस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

अपने ही घर में रख रहा आरोपी
मामला ये है कि महेंद्र पांडे ने इसी थाना क्षेत्र के छेनी छापर गांव में रहने वाली बच्ची की मां को 2 लाख रुपये का कर्ज दिया था. वो बार बार इसका तगादा कर रहा था लेकिन बच्ची के माता पिता गरीबी के कारण पैसा नहीं लौटा पा रहे थे. इसी चीज का फायदा उठाकर पांडे ने नाबालिग बच्ची से शादी कर ली. वो उसे अपने ही घर में रख रहा है.
सही से जवाब नहीं दे रहा शख्स
मामले में नाबालिग बच्ची की मां का कहना है कि इस शख्स के साथ उनकी रिश्तेदारी है. उनसे उसने कहा कि बेटी को पढ़ाएगा लिखाएगा. लेकिन उससे शादी कर ली. वो अपनी बेटी को वापस घर लाना चाहती हैं. दूसरी तरफ महेंद्र पांडे कुछ भी साफ बोलने से बच रहा है.
कभी वो बोल रहा है कि उसने नाबालिग से शादी करके गलती कर दी, जो सजा मिलेगी उसे भुगतूंगा, तो कभी कहता है कि बेटी के नाम पर लाया हूं. जहां जाना चाहे जा सकती है और रह सकती है, फिर कभी लड़की से फोन करवाकर उसकी मां को धमकी दिलवाता है कि अगर मीडिया में जाओगे तो हम लोग तुमको फंसा देंगे.
पहले से शादीशुदा है आरोपी
ऐसा भी कहा जा रहा है कि महेंद्र पांडे के पहले से दो बच्चे हैं. उसकी शादी हो चुकी है. उसकी पत्नी का कहना है कि पसंद से शादी की गई है. वहीं नाबालिग बच्ची का कहना है कि उसकी मां को महेंद्र पांडे ने कर्ज दिया था, कितना था उसे नहीं पता. उसकी मां उसे लाई और पांडे के पास छोड़ गई. जबकि बच्ची की मां बोल रही है कि वो पढ़ाने के लिए ले गया था और शादी कर ली.