scorecardresearch
 

'एक मछली... पानी में गई, छपाक', Instagram की ट्रेंडिंग रील पर बने मजेदार Memes

इंस्टाग्राम पर एक ऑडिया रील्स पर इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है. वह है- एक मछली पानी में गई छपाक... इसके वीडियो में लोग ग्रुप में बैठकर ये फनी सा खेल खेलते दिखते हैं. अब इसी पर मीम्स वायरल होने लगे हैं.

Advertisement
X
Instagram की ट्रेंडिंग रील पर मजेदार Memes वायरल
Instagram की ट्रेंडिंग रील पर मजेदार Memes वायरल

अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो ट्रेंडिंग ऑडियो पर रील्स भी खूब देखते होंगे. इसमें रोजाना कुछ न कुछ नया ट्रेंड करता रहता है. कई गाने भी रील्स के चलते काफी ज्यादा वायरल हो जाते हैं. इसी तरह का एक ऑडिया रील्स पर इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है. वह है- एक मछली पानी में गई छपाक... इसके वीडियो में लोग ग्रुप में बैठकर ये फनी सा खेल  खेलते दिखते हैं.

इसमें खास ये है कि इस गेम के बहाने लोग अपने फोन से कुछ देर दूर रहकर दोस्तों में मस्ती कर सकते हैं. 'एक मछली पानी में गई छप्पक' के लिए दोस्तों के एक ग्रुप से ज्यादा कुछ नहीं चाहिए जो साथ में जमकर मस्ती कर सकते हैं.

इसमें सबको को एक घेरे में बैठना होता है और बारी-बारी से मछली के पानी में कूदने की कहानी बनानी होती है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति एक मछली बढ़कर कहानी आगे बढ़ाता है और जिसने कहानी में हड़बड़ में गड़बड़ की वह गेम से बाहर.

लेकिन अब इसपर इतने वीडियो बने कि अब इसपर मीम्स बनने की नौबत आ गई है. एक यूजर ने चाय के कप में बिस्किट डुबाते हुए लिखा- एक मछली पानी में गई और जब बिस्किट टूट कर गिर गया तो उसने लिखा छपाक.

Advertisement

एक यूजर ने फिल्म '3 इडियट' के एक सीन की फोटो लगाई जिसमें आमिर खान करीना की प्रेग्नेंट बहन के बच्चे से बात करते हुए कह रहे हैं- ओए चैंप तू अंदर रह, यहां लोगों के करियर का छपाक हुआ पड़ा है लेकिन इनको मछलियों पर फोकस करना है.

इसके अलावा किसी ने 'विवाह' फिल्म के एक सीन की फोटो डालकर लिखा- जल लीजिए थक गए होंगे 'एक मछली पानी में गई छपाक करते करते. एक यूजर ने डूबते 'टाइटैनिक' की तस्वीर लगाई और लिखा- एक मछली पानी में गई छपाक.

एक अन्य यूजर ने लिखा - आधा फरवरी तो मछलियों को पानी में भेजकर 'छपाक' करने में  निकल गया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- मेरी सोशल लाइफ पानी में गई छपाक.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement