भारतीय-अमेरिकी मूल की 18 वर्षीय एक किशोरी ने ऐसा उपकरण तैयार किया है, जिससे मोबाइल फोन 20 सेकेंड में चार्ज हो सकेंगे.
कैलिफोर्निया की ईशा खरे को इस खोज के लिए इन्टेल फाउंडेशन के यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ईशा का यह उपकरण मोबाइल फोन की बैटरियों में लगाया जा सकेगा, जिससे बैटरी 20 से 30 सेकंड में ही चार्ज हो सकेगी.
इस छोटे से उपकरण में काफी ऊर्जा होती है और इससे बैटरी तुरंत चार्ज हो सकती है तथा लंबे समय तक बैटरी काम कर सकती है. इस खोज के लिए ईशा को 50 हजार अमेरिकी डालर का इनाम मिला है.
इस अविष्कार के बाद टेक्नोलॉजी जगत की निगाहें भी ईशा पर गढ़ गई हैं. ईशा खरे के मुताबिक, उसका यह डिवाइस 10 हजार बार चार्ज-रिचार्ज किया जा सकता है, जबकि परम्परागत बैटरी का यह सर्कल हजार बार का होता है.
जब ईशा से पूछा गया कि ऐसा करने के लिए उन्हें कहां से प्रेरणा मिली तो उन्होंने कहा कि मेरे सेलफोन की बैटरी बहुत जल्द खत्म हो जाती थी. ईशा के इस डिवाइस को अभी तक एलईडी लाइट्स पर टेस्ट किया गया है, जहां उसे पूरी तरह सफल पाया गया. माना जा रहा है कि यह बाकी डिवाइसेज के लिए भी उतना ही लाभदायी होगा.