scorecardresearch
 

मीट काटने वाली लड़की 'पोर्क प्रिंसेस' के नाम से मशहूर

मीट काटना कभी भी किसी का पसंदीदा काम नहीं रहा होगा. लेकिन अपनी खूबसूरती और ग़ज़ब की मुस्कुराहट से लोगों का दिल जीतने वाली ताइवान की इस लड़की की इस कला को देख लोग उन्हें 'पोर्क प्रिंसेस' के नाम से बुलाने लगे हैं.

Advertisement
X
शांग शिजी
शांग शिजी

मीट काटना कभी भी किसी का पसंदीदा काम नहीं रहा होगा. लेकिन अपनी खूबसूरती और गजब की मुस्कुराहट से लोगों का दिल जीतने वाली ताइवान की इस लड़की की इस कला को देख लोग उन्हें 'पोर्क प्रिंसेस' के नाम से बुलाने लगे हैं.

शांग शिजी (25) रातोंरात इंटरनेट पर मशहूर हो गई हैं, जबसे उनकी अपनी पारिवारिक मीट की दुकान पर काम करती तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं. अब लोग केवल उनका नंबर जानने के लिए दुकान के बाहर लाइन लगाए खड़े रहते हैं. न सिर्फ पुरुष बल्कि कई महिलाएं भी इनकी दुकान पर आती हैं, ताकि वो अपने बेटे या पोते को शांग से मिलवा सके.

शांग कहती है कि लोग उनसे कहते हैं कि जो लड़कियां अपने पारिवारिक कारोबार को आगे बढ़ाती हैं वो अच्छी होती हैं और ज्यादातर लोगों को ऐसी लड़कियां पसंद आती हैं.

वह कहती हैं कि वो पारिवारिक व्यवसाय को चलाने वाली तीसरी पीढ़ी से है. वो अपनी पढ़ाई से ब्रेक लेकर इस काम को करना पसंद करती हैं.

Advertisement
Advertisement