एक शख्स ने अपनी 33 वर्षीय पत्नी को दो साल के भीतर बच्चा पैदा करने का अल्टीमेटम दिया. उसने कहा कि अगर बच्चा नहीं हुआ तो वो पत्नी को तलाक दे देगा. जबकि, पत्नी अभी बच्चा नहीं चाहती है. खुद उसने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है. मामला चीन के झेजियांग प्रांत का है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीनी सोशल मीडिया पर महिला की आपबीती चर्चा का विषय बनी हुई है. उसने श्याओमी नाम से एक पोस्ट किया और बताया कि उसके पति ने उसे धमकी दी है कि अगर वह 35 साल की होने तक प्रेग्नेंट नहीं हुई तो वह उसे तलाक दे देगा.
श्याओमी का कहना है कि शादी के दो साल तक सबकुछ ठीक चला. लेकिन जब पति ने बच्चे पैदा करने का अल्टीमेटम दिया तो वह हैरान रह गई. श्याओमी ने कहा- सिर्फ इसलिए कि मैं बच्चा नहीं चाहती, पति मुझे तलाक दे देगा. उसने दो साल का समय दिया है. अगर मैंने 35 साल की उम्र तक बच्चे को जन्म नहीं दिया तो वह मुझे हमेशा के लिए छोड़ देगा.
श्याओमी के पति का तर्क है कि 35 साल की उम्र के बाद बच्चा होने से पत्नी के स्वास्थ्य को नुकसान होगा. वहीं, श्याओमी का मानना है कि मां बनने के बाद उनकी क्वालिटी ऑफ लाइफ प्रभावित होगी. हालांकि, श्याओमी मां बनना चाहती हैं लेकिन अपने मन मुताबिक. किसी के कहने पर नहीं.
पति ने दिया अल्टीमेटम- बच्चा या तलाक
श्याओमी का दावा है कि उनके पति ने अल्टीमेटम दे दिया है. या तो उन्हें बच्चा चाहिए या फिर तलाक. दुविधा में फंसी श्याओमी ने सोशल मीडिया पर लोगों से सलाह मांगी है. उनका पोस्ट वायरल हो रहा है.
इस पर एक यूजर ने कहा- बच्चा पैदा करना है या नहीं, ये महिला की मर्जी होनी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- हर किसी को अपनी लाइफ जीने का अधिकार है. तीसरे यूजर ने कहा- परिवार का भी ख्याल रखना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- महिला को समय देना चाहिए. निर्णय उसे ही लेना है. बता दें कि चीन में महिलाओं पर बच्चे पैदा करने के लिए दबाव डालने की कहानियां अक्सर ऑनलाइन चर्चा का कारण बनती हैं.