scorecardresearch
 

प्लास्टिक की कुर्सी, छोटा सा पंडाल... पहले ऐसे दरबार लगाते थे धीरेंद्र शास्त्री! VIDEO VIRAL

इन दिनों बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि ये वीडियो 6 साल पुराना है जब बाबा को बहुत कम लोग जानते थे. इसमें उन्होंने एक छोटे से पंडाल में दरबार लगाया हुआ है.

Advertisement
X
फोटो- x@tarunjatav50
फोटो- x@tarunjatav50

मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को आज हर कोई जानता है. स्वयंभू धर्मगुरु, दिव्य दरबार में लोगों के मन की बात जान लेने और अपने चमत्कारों के चलते भक्तों की बेशुमार भीड़ से घिरे रहते हैं. इन दिनों शास्त्री का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा है कि ये वीडियो 6 साल पुराना है जब बाबा को बहुत कम लोग जानते थे. 

प्लास्टिक की कुर्सी, एक बस्ता और छोटा पंडाल

वीडियो में वे छोटे से पंडाल के अंदर प्लास्टिक की कुर्सी पर नोटपैड लिए बैठे हैं. वे वहां मौजूद कुछ भक्तों के मन की बात जानकर उनकी समस्याएं सुलझा रहे हैं. कुर्सी के पीछे एक छोटा सा बस्ता रखा है और दो लड़के हैं जो संभवत: टेंट वाले हैं. कुल मिलाकर आज लगने वाले उनके भव्य दरबारों के आगे उनका ये दरबार बेहद मामूल और फीका नजर आ रहा है. वीडियो पुराना तो है क्योंकि इसमें शास्त्री की उम्र काफी कम दिख रही है और शरीर काफी दुबला पतला. 

एक्स पर @tarunjatav50 द्वारा शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'देख लो 6 साल पहले बागेश्वर धाम का दरबार कैसा था ? धंधा ऐसा करो कि ग्राहक बिना बुलाए खुद ही चले आएं।' ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement

 
बता दें कि आज बाबा के भक्त दावा करते हैं कि बाबा उनके मन की बात जान लेते हैं. धीरेंद्र शास्त्री भक्तों के नाम की पर्ची भी निकाल लेते हैं. 4 जुलाई 1996 को जन्मे धीरेंद्र शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है. 

कहां है बागेश्वर धाम? 

बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में मौजूद है. जिले के गंज नामक कस्बे से करीब 35 किमी दूर गढ़ा गांव पड़ता है और उसी गांव में हनुमान जी महाराज का एक मंदिर है. यही मंदिर प्रांगण बागेश्वर धाम और हनुमान जी बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध हैं.

बागेश्वर धाम सरकार के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं, जो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के नाम से विख्यात हैं. शास्त्री देशभर में धार्मिक कथाओं का वाचन करते हैं. साथ ही यह कथावाचक लगातार अपने चर्चित बयानों और कथाओं के दौरान लगने वाले दिव्य दरबार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement