scorecardresearch
 

'मुझे तू कैसे कहा...' पहले खूब लड़ी, फिर ट्रैफिक कर्मी को रौंदती निकल गई महिला- VIDEO

पाकिस्तान से आया ताजा वीडियो डरा देने वाला है. इसमें ट्रैफिक पुलिस के भिड़ी एक महिला ड्राइवर एक अन्य ट्रैफिक कर्मी को गुस्से में रौंदती हुई निकल जाती है. महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
फोटो- twitter@gharkekalesh
फोटो- twitter@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. ये कभी हंसा देते हैं, कभी रुला देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं. पाकिस्तान से आया ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जो कि एक महिला कार ड्राइवर और ट्रैफिक पुलिक से बीच बहस का है. लेकिन इसके बाद जो होता है वह और भी ज्यादा खतरनाक है.

वीडियो में दिखता है कि महिला संभवत: लाइसेंस चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गई है. वह चिल्ला रही है- 'खबरदार जो इस तरह से बात की , आपने मुझसे तू कैसे कहा, अपनी यूनिफॉर्म की रेस्पेक्ट करो'. पुलिसकर्मी कहता है- मैंने कुछ नहीं कहा. इसपर महिला कहती है- आपने बहुत कुछ कहा है, बकवास न करो. महिला के जवाब में वह भी लगातार बोल रहा है लेकिन महिला की आवाज इतनी ऊंची है कि पुलिस वाले की बात समझ ही नहीं आ रही. 

वहीं दूसरा ट्रैफिक कर्मी महिला की कार के सामने खड़ा है. महिला चिल्लाकर कहती है- 'तुम हटो सामने से.' वह मना कर देता है. इसपर महिला इस कदर भड़कती है कि उसे रौंदती हुई कार लेकर आगे निकल जाती है. पुलिसकर्मी घिसटता हुआ थोड़ा आगे जाकर गिरता है. ये हादसा और भी भयंकर हो सकता था और पुलिसकर्मी की जान भी जा सकती थी.

Advertisement

घटना का एक वीडियो ट्विटर पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है. ये तेजी से वायरल हो गया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - ये तो लॉ एंड ऑर्डर का खुलेआम मजाक है. एक ने मजे लेते हुए लिखा- कुछ ज्यादा ही वीमेन एम्पावरमेंट हो गया. एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों तो तुरंत ही ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया जाना चाहिए.

बता दें कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं जिसमें किसी ने चालान काट रहे ट्रैफिक पुलिस को रौंदने की हरकत की है. इस तरह के कई वीडियो वायरल होते रहे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement