scorecardresearch
 

अमेरिकी महिला को भ्रूण हत्या के जुर्म में 100 साल कैद

देश को दहला देने वाले इस अपराध को अंजाम देने वाली डेनियल लेन को फरवरी में सात मामलों का दोषी पाया गया था. जिसमें हत्या की कोशिश और गर्भवती महिला के गर्भ को खत्म करने की कोशिश का अपराध भी शामिल है.

Advertisement
X
महिला को मिली अभी तक की सबसे ज्यादा सजा
महिला को मिली अभी तक की सबसे ज्यादा सजा

अमेरिका में एक महिला को एक गर्भवती महिला के गर्भ को काटकर अजन्मे शिशु को निकालने के जुर्म में 100 साल कैद की सजा सुनाई गई है. देश को दहला देने वाले इस अपराध को अंजाम देने वाली डेनियल लेन को फरवरी में सात मामलों का दोषी पाया गया था. जिसमें हत्या की कोशिश और गर्भवती महिला के गर्भ को खत्म करने की कोशिश का अपराध भी शामिल है.

अदालत द्वारा शुक्रवार को दी गई सजा दोनों अपराधों के लिए अभी तक अधिकतम सजा है.

लेन नामकी महिला ने मार्च 2015 में सात माह की एक गर्भवती महिला मिशेल विलकिंस को लालच देकर अपने घर बुलाया था. इसके बाद उसने 27 वर्षीय गर्भवती महिला को चाकू घोंप कर बेहोश कर दिया, और उसके गर्भ को काट कर अजन्मे बच्चे को निकाला, जिसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई. इस हमले की शिकार विलकिस की जान हालांकि, बच गई और उसने अदालत को बताया कि लेन एक आत्मकामी कल्पना में जीती थी.

Advertisement

अभियोजन पक्ष ने लेन पर हत्या का आरोप नहीं लगाया, क्योंकि चिकित्सकों का कहना था कि विलकिस के गर्भ से बाहर आने के बाद बच्चे की मौत हुई और लेन के पति ने अजन्मे बच्चे के रोने की आवाज सुनी थी. विलकिस के पिता ने लेन के इस कृत्य को क्रूरता करार दिया और 'बोल्डर डिस्ट्रिक्ट' न्यायाधीश मारिया बेरकेनकोटर ने इसे वहशीपन, चौंकाने वाला और घृणित बताया. जज ने कहा कि कोई ऐसा कर सकता है, यह कल्पना करना भी मुश्किल है. लेन हमले की शाम मृत भ्रूण को अस्पताल ले गई और दावा किया कि उसका गर्भपात हुआ है, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी इस कहानी पर विश्वास नहीं किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement