scorecardresearch
 

उड़ते विमान में पैदा हुआ बच्चा, महिला ने नाम रखा 'जेटस्टार'

महिला ने सिंगापुर से म्यांमार जाने वाली जेटस्टार की उड़ान में केबिन क्रू और विमान में सवार तीन डॉक्टरों की मदद से बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement
X

जेटस्टार एयरलाइंस के एक विमान में यात्रा के दौरान बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने एयरलाइंस की सुविधाओं से खुश होकर अपने नवजात बेटे का नाम 'जेटस्टार' ही रख दिया.

ऑस्ट्रेलिया की 'फेयरफैक्स मीडिया' के मुताबिक, सॉ लेर तू नामक महिला ने सिंगापुर से म्यांमार जाने वाली जेटस्टार की उड़ान में केबिन क्रू और विमान में सवार तीन डॉक्टरों की मदद से बच्चे को जन्म दिया. महिला ने एयरलाइंस का शुक्रिया अदा करते हुए बेटे का नाम इसके नाम पर ही 'सॉ जेट स्टार' रखा.

चार घंटे से कम की उड़ानों की मिलती है अनुमति
जेटस्टार ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय एयरलाइन क्वांटास की एक सहायक इकाई है, जो गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के 40वें सप्ताह के अंत तक चार घंटे से कम समय की उड़ानों में यात्रा की अनुमित देती है.

Advertisement

एयरलाइन ने सोशल मीडिया में दी जानकारी
एयरलाइन ने इस खबर की घोषणा सोशल मीडिया पर की. साथ ही महिला की जल्द और समय पर मदद करने के लिए विमान के केबिन क्रू की सराहना भी की, जिनकी वजह से बच्चे का सुरक्षित तरीके से जन्म संभव हो पाया.

यात्रियों ने किया तालियों से स्वागत
एक बयान के मुताबिक, 'बेबी जेट का विमान के अन्य यात्रियों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया. हमें लगता है कि वे इन पलों को कभी नहीं भूल पाएंगे.'

शिशु का वजन छह पाउंड से ज्यादा है. जेटस्टार एशिया की उड़ान में जन्म लेने वाला यह पहला बच्चा है.

Advertisement
Advertisement