scorecardresearch
 

Love Story: प्यार के लिए सारे बंधन तोड़े, देश छोड़ा, क्यों इस लड़की को ट्रोल कर रहे लोग!

इन दोनों की मुलाकात Instagram पर हुई थी. कुछ दिनों की बात के बाद प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने मिलने का प्लान किया. मुलाकात के बाद जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की तो लोगों ने कपल को जमकर ट्रोल किया.

Advertisement
X
फोटो: Sienna Keera/Insta
फोटो: Sienna Keera/Insta
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपल को ट्रोल कर रहे हैं यूजर्स
  • जोड़ी को बताया बेमेल
  • कपल ने दिया जवाब

प्यार करने वालों के लिए शक्ल-सूरत, मोटापा, उम्र या फिर जाति का कोई बंधन मायने नहीं रखता. ये बातें ऑस्ट्रेलिया की 26 वर्षीय सीना कीरा (Sienna Keera) पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. सीना ने अपने 27 साल के ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज कीवुड (George Keywood) के लिए देश छोड़ दिया. लेकिन फिर भी लोगों को उनका प्यार 'दिखावटी' लगता है. आइए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी के बारे में.. 

दरअसल, सीना अब ऑस्ट्रेलिया छोड़कर जॉर्ज के साथ ब्रिटेन (United Kingdom) में रहने लगी हैं. लेकिन स्लिम ट्रिम और बेहद खूबसूरत सीना के मुकाबले जॉर्ज के मोटे शरीर की वजह से लोग इस कपल को सोशल मीडिया पर खूब चिढ़ाते हैं. यूजर्स इसे 'दिखावटी', 'स्टंट' और 'बेमेल कपल' बताते रहते हैं. 

लेकिन लोगों की परवाह ना करते हुए जॉर्ज और सीना ने शादी रचाई और अब तो उनके एक बच्चा भी है. वे दोनों आज भी पहले की तरह एक दूसरे को प्यार करते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते हैं, जिन्हें हजारों की संख्या में लाइक मिलते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sienna Keera (@siennakeera)

कैसे हुई थी मुलाकात? 

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों की मुलाकात Instagram पर हुई थी. कुछ दिनों की बात के बाद प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने मिलने का प्लान किया. मुलाकात के बाद जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की तो लोगों ने कपल को जमकर ट्रोल किया. लोगों ने जॉर्ज के मोटापे की वजह से जोड़ी को बेमेल बताया. उनका कहना था कि जॉर्ज जहां 140 किलो का है वहीं सीना बेहद स्लिम और खूबसूरत है. ऐसे में इनका अफेयर सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है. 

Advertisement
Photo: Sienna Keera/Insta

कपल ने दिया जवाब 

हालांकि, ट्रोल से बेपरवाह ये कपल शादी भी कर चुका है और इस कपल का एक प्यारा सा बेटा भी है. बीबीसी के एक प्रोग्राम में बात करते हुए कीरा ने कहा था कि जॉर्ज ही उनके ड्रीम मैन हैं और वे उनके साथ बेहद खुश हैं. कपल ने अपने प्यार को सच्चा बताया है और कहा है कि उनमें से कोई किसी को कंट्रोल नहीं करता. सीना कहती हैं कि उसे हमेशा मोटे लड़कों में दिलचस्पी रही है. उनकी सेक्स लाइफ भी अच्छी है. 

TikTok और Instagram वीडियोज़ के ज़रिये ये कपल सोशल मीडिया पर छाया रहता है. हालांकि, फिर भी लोग उनके इस रिश्ते को हजम नहीं कर पा रहे. 

Advertisement
Advertisement