एक अमेरिकी महिला ने उड़ते प्लेन में अपनी पालतू बिल्ली को ब्रेस्टफीड (Breastfeed To Cat) कराना शुरू कर दिया, जिसे देखकर पैसेंजर्स दंग रह गए. उन्होंने इसकी शिकायत फ्लाइट के स्टाफ से लेकिन महिला ने किसी की बात नहीं सुनी. अब मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला सवार थी, वह न्यूयॉर्क से अटलांटा जा रही थी. तभी उड़ते हुए प्लेन में ही महिला बिल्ली को ब्रेस्टफीड कराने लगी. आसपास बैठे लोगों ने इसपर आपत्ति जताई, लेकिन महिला ने अनसुना कर दिया. जिसके बाद पैसेंजर्स ने कैबिन क्रू को मैसेज से इसकी सूचना दी.
मैसेज में लिखा था- 'सीट 13A पर बैठी महिला अपनी बिल्ली को ब्रेस्टफीड करवा रही है और फ्लाइट अटेंडेंट के मना करने पर भी नहीं मान रही है.' इस मैसेज को जब ट्विटर पर शेयर किया गया तो देखते-देखते ही ये वायरल हो गया.
I saw this on Reddit today. It’s an a ACARS in-flight message from the cockpit to the ground.
— Rick Wilson (@TheRickWilson) November 24, 2021
Also, civilization had a good run. pic.twitter.com/AjQhIaE80H
बता दें कि ये मैसेज ACARS नामक प्रणाली का उपयोग करके भेजा गया था, जो एक टेक्स्ट मैसेजिंग सेवा है. इसका उपयोग उड़ते प्लेन में एयरलाइंस द्वारा पायलटों के साथ संवाद करने के लिए किया जाता है.
बताया गया कि Delta Airlines की फ्लाइट में जानवरों को ले जाने की इजाजत है. महिला में प्लेन में अपने साथ एक बिल्ली लेकर चढ़ा थी. सीट पर उसने बिल्ली को किसी बच्चे की तरह कंबल में लपेट रखा था. हालांकि, नियमानुसार उसे बिल्ली को अपनी सीट के नीच बने कैरियर में रखना था. फिलहाल शिकायत मिलने के बाद एयरलाइंस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.