scorecardresearch
 

मगरमच्छ की तरह द‍िखती है ये मछली, ठोस चीज को जबड़े से काटकर कर देती है अलग

मछली पकड़ने के ल‍िए जब मछुआरे ने जाल डाला तो वह हैरत में पड़ गया. उसके जाल में एक ऐसी मछली फंसी ज‍िसका मुंह मगरमच्छ की तरह और बाकी का ह‍िस्सा मछली की तरह था.

Advertisement
X
मगरमच्छ की तरह द‍िखने वाली मछली.
मगरमच्छ की तरह द‍िखने वाली मछली.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जाल में फंसी ये मछली
  • जबड़े में लकड़ी डाली तो न‍िगल गई

झारखंड में धनबाद के अमलटॉड़ गांव में मछली मारने वाले लोग उस समय हैरत में पड़ गए, जब उनके मछली पकड़ने वाले जाल में मछली जैसा एक अद्भुत जीव आकर फंस गया. इस जीव का शरीर पूरी तरह से मगरमच्छ की तरह है, जबकि इसका आकार मछली की तरह है. 

मंगलवार सुबह गांव के लोग हर दिन की तरह मछली पकड़ रहे थे. इसके लिए जाल बिछाया गया. जब जाल काफी हिलने लगा तो इसके बाद मछुआरे ने जाल को खींचकर बाहर निकाला लेकिन जाल में मछुआरे ने जो देखा तो हैरत में पड़ गया.  

जाल से जब मछली को निकाला गया तो मछली का सिर पूरी तरह से मगरमच्छ की तरह का न‍िकला जबकि उसका शरीर मछली की तरह दिख रहा था.

लकड़ी का टुकड़ा तो न‍िगल गई मछली 

स्थानीय लोगों ने जब लकड़ी का टुकड़ा उसके जबड़े में डाला तो लकड़ी को निगल ल‍िया. कुछ मिनट के अंदर ही लकड़ी या किसी भी ठोस पदार्थ को यह मछली अपने जबड़े से काट दे रही है. 

मछली को देखकर खुश हुए ग्रामीण.
मछली को देखकर खुश हुए ग्रामीण.

मछली जैसी दिखने वाली इस जीव वाली खबर आग की तरह फैल गई तो देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ पड़े हैं.  फिलहाल मछली मछुआरे के पास ही है. मछली मारने वाले लोगों का कहना है ऐसी मछली उन्होंने पहले कभी नहीं देखी है, न ही इसके बारे में कहीं और सुना भी है. फिलहाल मामला काफी चर्चा में है. 

Advertisement

इनपुट-धनबाद से स‍िथुन मोधक की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement