scorecardresearch
 

अनजान लड़के संग घूमने विदेश चली गई लड़की, हुआ ऐसा अंत

एक लड़की ने अपने पहले डेट का एक्सपीरियंस शेयर किया और लिखा- किसी अजबनी के साथ पहले डेट के लिए कभी मत जाना. दरअसल, लड़की 6 दिनों की छुट्टी पर गई थी. लेकिन 5 दिन पहले ही लौट आई.

Advertisement
X
Paige Allan
Paige Allan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले डेट का एक्सपीरियंस टिकटॉक पर शेयर किया
  • 'इंस्टाग्राम पर मिले एक अजनबी के साथ मैं छुट्टियों पर गई थी और वो ऐसा रहा'

पहले डेट का एक्सपीरियंस कई लोगों के लिए खराब होता है. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले डेट के लिए किसी रेस्टोरेंट या बार में जाते हैं. लेकिन एक लड़की ने अपने पहले डेट पर एक लड़के के साथ विदेश घूमने चली गई. उसने इसका एक्सपीरियंस टिकटॉक पर शेयर किया. और उसे यूनिक बताया.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का नाम पैगे एलन है. वो स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग की रहनेवाली है. एलन अपनी पहली डेट के लिए छुट्टियों पर पुर्तगाल गई थी. लेकिन दुर्भाग्य से उसकी छुट्टियां उसके मुताबकि अच्छी नहीं रही.

एलन ने बताया कि वो पुर्तगाल एक लड़के से मिलने गई थी. जिससे वो इंस्टाग्राम पर बातें करती थी. लेकिन वहां पहुंचने पर एलन को एहसास हुआ कि लड़का उसकी तरह का नहीं है. और उसे बहुत बुरा फील हुआ.

एलन ने टिकटॉक पर एक वीडियो अपलोड किया. कैप्शन लिखा- पहले डेट के लिए किसी अजनबी के साथ छुट्टियों पर मत जाना.

उसने कहा- तो इंस्टाग्राम पर मिले एक अजनबी के साथ मैं छुट्टियों पर गई थी और वो ऐसा रहा.

Paige Allan (Credit- TikTok_@paigeallannn).jpg

एलन ने अपने वीडियो में उस लड़के के साथ हुई बातचीत का स्क्रिनशॉट शेयर किया. जिसमें लड़का कहता है कि मैं छुट्टियों पर जा रहा हूं. और फिर एलन को आने के लिए पूछता है.

Advertisement

इसके बाद एलन अपनी एक फोटो शेयर करती है जिसमें वो एयरपोर्ट पर अपने सूटकेस के साथ ट्रिप ले लिए रेडी दिखती हैं.

बाद में एलन ने एक स्क्रिनशॉट शेयर जिसपर लिखा था- मुझे बहुत बुरा लग रहा है. 5 दिन और हैं.

एलन इसके बाद कहती है- मैं पहली और आखिरी बार किसी अजनबी के साथ छुट्टियों पर जा रही हूं LOL. चार दिन पहले ही घर जा रही हूं. अब और नहीं रुक सकती.

एलन ने एक और स्क्रिनशॉट पोस्ट किया. जिसमें उनकी फ्लाइट डिटेल्स थी. उसने कहा- मैंने उसे अब तक नहीं बताया कि मैं जा रही हूं. क्या किसी जादूगार की तरह मुझे गायब हो जाना चाहिए? या उसे बता देना चाहिए? मैं खुद को ऐसे हालात में कैसे डाल सकती हूं?

Paige Allan flight details (Credit- TikTok_@paigeallannn)

एलन ने आगे कहा 'हम दोनों शांति से बैठे थे. तभी मैंने कहा- गुड चैट ब्रो जवाब में वो बोला- तुम बोरिंग हो और फिर कुछ फुसफुसाया, मानो वो कहा रहा हो- तुम मेरा समय बर्बाद कर रही हो'

'मैंने आगे कहा- ठीक हैं चिंता मत करो मैं यहां 1 बजे तक ही हूं. मेरे जाने के बाद तुम्हें मजा आने वाला है. तब उसने पूछा- मैं कहना क्या चाहती हूं. और फिर मैंने कहा- मैं घर जा रही हूं. मैंने फ्लाइट बुक कर लिया है. इसके बाद वो मेरे ऊपर आ गया. उसका मुंह महक रहा था'

Advertisement

Paige Allan Chat (Credit- TikTok_@paigeallannn)

एलन ने आगे कहा कि वो घर निकल गई और उस लड़के को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया. उसने कहा- घर आते समय, मैंने उसे एयरपोर्ट पर ही ब्लॉक कर दिया था.

Paige Allan Airport (Credit- TikTok_@paigeallannn).jpg

ये वीडियो अपलोड किए हुए एलन को महज 18 घंटे ही हुए थे. और उसके पोस्ट पर 53.8K लाइक, 811 कॉमेंट और 886 शेयर हो चुके थे.

Advertisement
Advertisement