scorecardresearch
 

इस कार की छत पर उतर सकता है हेलीकॉप्टर, अंदर मौजूद है स्विमिंग पूल! PHOTOS

Worlds Longest Car: क्या अपने कभी ऐसी कर देखी है, जिसके अंदर स्विमिंग पूल और छत पर हेलीपैड हो. साथ ही उसमें दर्जनों लोगों के बैठने की जगह भी हो.

Advertisement
X
दुनिया की सबसे लंबी कार (Image: Guinness World Records)
दुनिया की सबसे लंबी कार (Image: Guinness World Records)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार की तस्वीरें आईं सामने
  • हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आई थी कार

World's Longest Car: आमतौर पर कार में 4-5 लोग बड़े आराम  से बैठ सकते हैं. लेकिन क्या अपने कभी ऐसी कर देखी है, जिसके अंदर स्विमिंग पूल हो, छत पर हेलीपैड हो. इतना ही नहीं उसमें दर्जनों लोगों के बैठने की जगह भी हो. आपका जवाब का शायद ना होगा. तो आइए हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताते हैं, जिसमें ये तमाम खूबियां मौजूद हैं. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अमेरिकन ड्रीम (American Dream Car) नाम की कार की. ये कार दुनिया की सबसे लंबी कार की लिस्ट में शामिल है. इस कार की लंबाई 100 फीट है. 26 चक्कों पर चलने वाली इस कार में एक स्विमिंग पूल (Swimming Pool) और एक हेलीपैड (Helipad) भी है. 

अमेरिकन ड्रीम नाम कार का नाम पहले से ही गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स (Guinness World Record) में दर्ज है. लेकिन अब इसने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, इस कार की लंबाई 60 फीट से बढ़ाकर 100 फीट कर दी गई है. ये कार 1.5 इंच चौड़ी भी है. इस कार में कुल 26 चक्के यानी पहिये हैं. बताया जा रहा है कि इस कार में एक बार में कुल 75 लोग बैठ सकते हैं. 

(Image: YouTube)

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अमेरिकन ड्रीम को 1986 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले कार कस्टमाइजर Jay Ohrberg ने बनाया था, तब इसकी लंबाई 60 फीट थी. उन्होंने बाद में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए इसे 100 फीट तक बढ़ा दिया. कई हॉलीवुड फिल्मों में भी इस कार को दिखाया गया. 

Advertisement
(Image: YouTube)

एक समय था जब ये कार पूरी तरह से कबाड़ हो गई थी, लेकिन बाद में माइकल मन्निंग नाम के शख्स जो कि एक म्यूजियम के मालिक हैं, ने इसे फिर से डेवलप किया.

कार में स्विमिंग पूल (Image: YouTube)

उन्होंने इस कार को रिस्टोर करने में काफी पैसे खर्च किए. बाद में इसे फ्लोरिडा के Dezerland Park Car Museum के मालिक माइकल डेज़र ने खरीद लिया और इसे देखने लायक बनाया. 

Advertisement
Advertisement