scorecardresearch
 

दुल्हन के बालों में बनी 'मछली', अजीबोगरीब हेयरस्टाइल के वीडियो को मिले 85 मिलियन व्यूज

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता.ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेयरस्टाइल को देखकर लोग हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि यह हेयरस्टाइल एक दुल्हन को तैयार करते वक्त बनाया गया था. अब जब यह वीडियो सामने आया है, तो इसे देखकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं.

Advertisement
X
 दुल्हन की मछली जैसी हेयरस्टाइल, वीडियो को मिल गए 85 मिलियन व्यूज (Photos: Rishav Tiwari/Instagram)
दुल्हन की मछली जैसी हेयरस्टाइल, वीडियो को मिल गए 85 मिलियन व्यूज (Photos: Rishav Tiwari/Instagram)

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता.ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेयरस्टाइल को देखकर लोग हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि यह हेयरस्टाइल एक दुल्हन को तैयार करते वक्त बनाया गया था. अब जब यह वीडियो सामने आया है, तो इसे देखकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं.

एक दुल्हन की अजीबोगरीब ‘फिश हेयरस्टाइल’ ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दिल्ली के हेयर स्टाइलिस्ट ऋषव तिवारी की बनाई गई इस हेयरस्टाइल का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही 83 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

शादी के मौके पर आमतौर पर दुल्हन सबसे ज़्यादा ध्यान खींचती है, लेकिन इस बार उसके लुक से ज़्यादा उसकी हेयरस्टाइल ने लोगों को हैरान कर दिया. ऋषव ने इस हेयरस्टाइल को 'फिश हेयरस्टाइल' बताया, लेकिन इंटरनेट पर इसे देखकर सोचने लगे कि क्या सच में ये हेयर स्टाइल मछली जैसी है.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. कॉमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन भी सामने आएं. किसी ने लिखा कि ने लिखा कि सिर्फ एक सवाल, क्यों? वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा एक हेयरस्टाइल मछली बन गया CHAPAK.एक और यूजर ने पूछा क्या समंदर में है क्या शादी?

Advertisement

इंटरनेट ने दिया 'क्रिएटिविटी' का जवाब
हालांकि हेयरस्टाइलिस्ट की मंशा कुछ अलग और नया करने की रही होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर इस हेयर स्टाइल को कुछ खास पसंद नहीं किया गया, लेकिन हैरानी की बात है इस वीडियो में 83 मिलियन व्यूज मिल गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement