scorecardresearch
 

विम्बलडन 2012: नडाल, सेरेना जीते, हेविट बाहर

दो बार के चैम्पियन राफेल नडाल ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में जबकि चार बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स और गत चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने महिला वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनायी.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

दो बार के चैम्पियन राफेल नडाल ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में जबकि चार बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स और गत चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने महिला वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनायी.

हाल में रिकार्ड सातवां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले नडाल ने ब्राजील के थामज बेलुची को 7-6, 6-2, 6-3 से मात दी जबकि 2002 के चैम्पियन लेटन हेविट फ्रांस के पांचवें वरीय जो विल्फ्रेड सोंगा से हार गये.

अमेरिकी की छठी वरीय सेरेना ने चेक गणराज्य की बारबोरा जाहलावोवा स्ट्राइकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. अब अंतिम 32 में पहुंचने के लिये उनकी भिड़ंत स्वीडन की जोहाना लार्सन और हंगरी की क्वालीफायर मेलिंडा जिंक के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी.

गत चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने शुरुआती मशक्कत के बाद दूसरे राउंड में जगह बनायी जबकि सर्जरी के बाद वापसी करने वाले मार्डी फिश भी अगले दौर में पहुंच गये लेकिन आस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी बर्नाड टामिच हारकर टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गये.

Advertisement

दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी क्वितोवा ने उज्बेकिस्तान की एकगुल अमानमुरादोवा को 6-4, 6-4 से हराने में मशक्कत करनी पड़ी.

पांच बार की चैम्पियन वीनस विलियम्स और जान इस्नेर के शुरुआती राउंड में हारने से अमेरिकी की उम्मीदों को करारा झटका लगा था लेकिन सेरेना विलियम्स, फिश और ब्रायन बाकेर ने पहले राउंड के मुकाबले जीतकर कुछ उम्मीद बरकरार रखी.

दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी फिश ने स्पेन के रूबेन रमिरेज हिडाल्गो (82वें नंबर के खिलाड़ी) को 7-6, 7-5, 7-6 से पराजित किया. अप्रैल के बाद से यह उनका पहला टूर्नामेंट है क्योंकि 23 मई को लास एजिंल्स में उन्होंने दिल की सर्जरी करायी थी. सोंगा ने पहले राउंड में हेविट को 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया और अब वह हमवतन एडोयार्ड रोजर वासेलिन तथा स्पेन के गुलिरेमो गार्सिया लोपेज के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे.

बाकेर ने पुर्तगाल के रूई मचादो को 7-6, 6-4, 6-0 से शिकस्त देकर विम्बलडन में अपनी पहली जीत दर्ज की. अब वह फिनलैंड के जार्को निमिनेन से भिड़ेंगे.

टामिच को पहले राउंड में बेल्जियम के वाइल्ड कार्डधारी डेविड गोफिन से 6-3, 3-6, 4-6, 4-6 से शिकस्त मिली. यह 20वां वरीय खिलाड़ी पिछले साल यहां क्वार्टरफाइनल में पहुंचा था.

जापान के 19वें वरीय केई निशिकोरी ने चोट के बाद वापसी करते हुए कजाखस्तान के मिखेल कुकुशकिन को पहले राउंड में 7-5, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी. अब उनकी भिड़ंत आंद्रेई कुज्नेत्सोव और फ्लोरेंट सेरा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी.

Advertisement

फ्रांस के निकोलस महूत, अमेरिका के जेसी लेविने, फ्रांस के बेनोएट पेरे, यूक्रेन के एलेक्जांद्र डोलगोपोलोव ने दूसरे दौर में प्रवेश किया.

महिलाओं के वर्ग में रूस की 12वीं वरीय वेरा ज्वोनारेवा ने मोना बाथ्रेल को 2-6, 7-6, 6-4 से कनाडा की एलेक्जांद्रा वोजनियाक ने रूस की वेरा दुशेविना को 6-2, 7-5 से पराजित किया. चीन की झेंग जिये ने कनाडा की स्टीफाने डुबोइस को 4-6, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी. इटली की फ्रांसेस्का शियावोन ने ब्रिटेन की लौरा रोबसन को 2-6, 6-4, 6-4 से और रूस की अनास्तासिया पावलयूचेंकोवा ने स्वीडन की सोफिया अरविदसन को 6-1, 6-2 से मात दी.

Advertisement
Advertisement