scorecardresearch
 

विम्बलडन के तौलिये भारत में बेचेगा ‘वेलस्पन’

भारत के टेनिस प्रेमियों के अच्छी खबर है क्योंकि वेलस्पन कंपनी अगले साल से विम्बलडन में रोजर फेडरर, राफेल नडाल या मारिया शारापोवा द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले ब्रांड के तौलिये अब यहां भी मुहैया करायेगी.

Advertisement
X

भारत के टेनिस प्रेमियों के अच्छी खबर है क्योंकि वेलस्पन कंपनी अगले साल से विम्बलडन में रोजर फेडरर, राफेल नडाल या मारिया शारापोवा द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले ब्रांड के तौलिये अब यहां भी मुहैया करायेगी.

वेलस्पन ने विम्बलडन के आयोजकों से भारत में इन तौलियों की बिक्री की अनुमति ले ली है. वेलस्पन का मुख्यालय मुंबई में है. यह कंपनी क्रिस्टी तौलिये भारत से लगातार तीसरे साल विम्बलडन चैम्पियनशिप के लिये उपलब्ध कराने जा रही है अगले साल से ये तौलिये भारत में भी खरीदे जा सकते हैं.

कंपनी ने विम्बलडन चैम्पियनशिप 2011 के लिये 92,493 तौलिये भेजे थे.

वेलस्पन के अध्यक्ष बी के गोयंका ने कहा, ‘अगले साल से भारत में ये तौलिये उपलब्ध हो पायेंगे. आल इंग्लैंड लान टेनिस क्लब से करार हो गया है. इन्हें ब्रिटेन से विम्बलडन की दुकान से भी आनलाइन खरीदा जा सकता है.’

Advertisement
Advertisement