scorecardresearch
 

विम्बलडन 2012: दूसरे दौर में पहुंचीं सानिया-बेथानी

भारत की सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के दूसरे राउंड में प्रवेश किया.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

भारत की सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के दूसरे राउंड में प्रवेश किया.

भारत और अमेरिका की इस 13वीं वरीय जोड़ी ने आल इंग्लैंड क्लब में रूस की एला कुद्रयावत्सेवा और अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस को एक घंटे 24 मिनट में 6-4, 6-2 से शिकस्त दी.

अब यह जोड़ी दूसरे राउंड में सर्बिया की येलेना यांकोविच और फ्रांस की वर्जिनी राज्जानो और स्टीफनी फोरेट्ज गाकोन और क्रिस्टिना मलादेनोविच की फ्रांसिसी जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी.

सानिया और बेथानी ने 13 ब्रेक प्वांइट में से पांच को अंक में तब्दील किया जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वियों ने 10 में से दो मौकों को भुनाया.

Advertisement
Advertisement