राफेल नडाल ने थामस बर्डिक को हराकर विम्बलडन पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया है. नडाल का यह आठवां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
फाइनल में नडाल ने थामस बर्डिक को आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 7-5, 6-4 से हराया. स्पेन के नडाल के सामने चेक गणराज्य के खिलाड़ी बर्डिक कहीं भी मुकाबले में नहीं दिखे.
नडाल पहले से ही विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज हैं. अब तक कुल 8 ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीतने वाले नडाल आंद्रे अगासी, जिमी कोनोर्स, इवान लेंडिल, फ्रेड पेरी और केन रोसवाल की श्रेणी में शामिल हो गए. नडाल ने दूसरी बार लगातार फ्रेंच ओपन और विम्बलडन खिताब जीते. उन्होंने 5 फ्रेंच ओपन और एक आस्ट्रेलियाई ओपन ट्रॉफी अपने नाम की है.