टेनिस के शौकीन सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा शनिवार को विम्बलडन मैच के दौरान रायल बाक्स में नजर आये.
तेंदुलकर के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी थी. उन्होंने सेरेना विलियम्स और डोमिनिका सिबुलकोवा तथा रफेल नडाल और फिलीप पेट्सश्नेर का मैच देखा.