scorecardresearch
 

अमेरिका ने अफगानिस्तान में रूस के योगदान को सराहा

अमेरिका ने अफगानी जनता के बेहतर भविष्य निर्माण में रूस के योगदान की सराहना की है और इस संकटग्रस्त देश में सुरक्षा मुहैया कराने में अतिरिक्त सहयोग की आशा की है. यह जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग ने दी है.

Advertisement
X
नाटो
नाटो

अमेरिका ने अफगानी जनता के बेहतर भविष्य निर्माण में रूस के योगदान की सराहना की है और इस संकटग्रस्त देश में सुरक्षा मुहैया कराने में अतिरिक्त सहयोग की आशा की है. यह जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग ने दी है.

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपपति बराक ओबामा के बीच लॉस केबोस में हुई मुलाकात के बाद सोमवार को जारी एक ज्ञापन में कहा गया है, 'हम अमेरिका और रूस के बीच द्विपक्षीय स्तर पर और नाटो के जरिए बनी व्यवस्थाओं के परिणामस्वरूप अफगानिस्तान में जमीन पर और आसमान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को हुए महत्वपूर्ण योगदान को महत्वपूर्ण मानते हैं.'

ज्ञापन में कहा गया है, 'इन व्यवस्थाओं के अनुसार 2,200 से अधिक उड़ानों, 379,000 से अधिक सैन्यकर्मियों और 45,000 से अधिक मालवाहक कंटेनरों को अफगानिस्तान में अभियान की मदद के लिए रूस से वहां पहुंचाया गया है.'

मास्को ने 2011 में अफगानी सेना के साथ सेवा में लगे हेलीकॉप्टर बेड़े के विस्तार के लिए 21 एमआई-17वी5 परिवहन/लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग के साथ 36.75 करोड़ डॉलर के एक सौदे पर हस्ताक्षर भी किया था.

Advertisement
Advertisement